कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आरएसएस मामले में यू-टर्न लेते हुए सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका को वापस ले लिया है।
इस याचिका में उन्होंने आरएसएस आपराधिक मानहानि से जुड़े मामले को रद्द करने की गुहार लगायी थी।
सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी के वकील कपिल सिब्बल ने गुरुवार को फिर दोहराया है कि वह अपने उस बयान पर कायम हैं कि आरएसएस के लोगों ने ही गांधी जी की हत्या की थी। सिब्बल ने कहा कि वह मुकदमे का सामना करेंगे और सुप्रीम कोर्ट से अपनी अपील वापस ले लेंगे।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को महाराष्ट्र के भिवंडी की अदालत में व्यक्तिगत पेशी से छूट देने से इंकार किया है।
इससे पहले राहुल गांधी ने अपने खिलाफ चल रहे आपराधिक मानहानि से जुड़े मामले को रद्द करने की मांग की थी।
24 अगस्त को राहुल गांधी ने कोर्ट को बताया था कि उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या के लिए कभी भी आरएसएस को जिम्मेदार नहीं ठहराया, बल्कि केवल इतना कहा था कि ‘इस संगठन में कुछ लोग’इसके लिए जिम्मेदार थे।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आरएसएस मामले में यू-टर्न लेते हुए सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका को वापस ले लिया है।
इस याचिका में उन्होंने आरएसएस आपराधिक मानहानि से जुड़े मामले को रद्द करने की गुहार लगायी थी।
सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी के वकील कपिल सिब्बल ने गुरुवार को फिर दोहराया है कि वह अपने उस बयान पर कायम हैं कि आरएसएस के लोगों ने ही गांधी जी की हत्या की थी। सिब्बल ने कहा कि वह मुकदमे का सामना करेंगे और सुप्रीम कोर्ट से अपनी अपील वापस ले लेंगे।