Hindi News
›
India News
›
occasion of World Environment Day PM Narendra Modi will participate in the program to be held at Vigyan Bhavan
{"_id":"647bd495d5eaa08d210f68d6","slug":"occasion-of-world-environment-day-pm-narendra-modi-will-participate-in-the-program-to-be-held-at-vigyan-bhavan-2023-06-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Big News: विश्व पर्यावरण दिवस समारोह में शामिल होंगे पीएम,गृह मंत्री से मिला एसजीपीसी का प्रतिनिधिमंडल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Big News: विश्व पर्यावरण दिवस समारोह में शामिल होंगे पीएम,गृह मंत्री से मिला एसजीपीसी का प्रतिनिधिमंडल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: वीरेंद्र शर्मा
Updated Sun, 04 Jun 2023 05:32 AM IST
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर इस बार भारत मिशन, लाइफ मंत्र के तहत पर्यावरण अनुकूल जीवन का संदेश देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले 2021 में ग्लासगो में आयोजित यूएनएफसीसी कॉप-26 में इसका जिक्र किया था।
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री सोमवार को विज्ञान भवन में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर इस बार भारत मिशन, लाइफ मंत्र के तहत पर्यावरण अनुकूल जीवन का संदेश देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले 2021 में ग्लासगो में आयोजित यूएनएफसीसी कॉप-26 में इसका जिक्र किया था।
अमित शाह से मिलकर अपनी राजनीतिक दिशा तय करेंगी पंकजा
भाजपा के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की पुत्री व पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे की नाराजगी फिर सामने आ गई है। बीड जिले के परली में गोपीनाथ मुंडे के 9वें स्मृति दिवस पर पंकजा ने कहा कि जल्द ही वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगी। उसके बाद वह अपनी नई दिशा तय करेंगी। पंकजा ने कहा, मैं 19 साल से राजनीति में हूं, लेकिन मुझे सहज ही कुछ नहीं मिला। 2019 विधानसभा चुनाव में हार नसीब हुई। उस दौरान कई लोग चुनाव हारे, लेकिन उनमें से कई लोग सांसद और विधायक (एमएलसी) बने। अगर, मैं उस खांचे में नहीं बैठ रही हूं तो क्या कर सकती हूं।
शाह से मिला एसजीपीसी का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा मांगपत्र
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह को गुरुद्वारों के विभिन्न मुद्दों, कामकाज के संचालन और अन्य गुरुद्वारों को एसजीपीसी बोर्ड के प्रबंधन के तहत शामिल करने का मांगपत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि इससे गुरुद्वारों के प्रबंधन को सुव्यवस्थित किया जा सकेगा। शाह ने नेताओं को इन मामलों में समर्थन और सहयोग का आश्वासन दिया।
तमिलनाडु में दलितों पर हमला करने के आरोप में 12 गिरफ्तार
तमिलनाडु के मदुरै में एक मंदिर उत्सव में विवाद के बाद सवर्णों ने चार दलित पुरुषों पर हमला किया। पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटना को लेकर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। विवाद में 35 दोपहिया को आग लगा दी गई। मदुरै जिले के ओथाकदाई के पास थिरुमोहूर में स्थित कलामेगा पेरुमल मंदिर में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद यह उपद्रव हुआ। हमले में घायल चारों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
73 वर्षीय बुजुर्ग ने कोर्ट के बाहर पत्नी को मारा चाकू
73 वर्षीय बुजुर्ग विनोद भानुशाली ने सूरत में उमरा इलाके में पारिवारिक अदालत परिसर के बाहर अपनी अलग रह रही पत्नी शारदाबेन (68) को चाकू मार दिया। उसे कोर्ट ने शारदाबेन को 7,000 रुपये मासिक गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया था। पुलिस ने कहा, भानुशाली को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि शारदाबेन की हालत स्थिर है।
विलय नहीं, सिर्फ सहारा लाइफ बीमाधारकों से संबंधित संपत्तियों व देनदारियों का हस्तांतरण
भारत के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की सहायक एसबीआई लाइफ ने कहा कि यह दो कंपनियों का विलय नहीं, बल्कि सहारा लाइफ के बीमाधारकों से संबंधित संपत्तियों और देनदारियों का हस्तांतरण है। शुक्रवार को भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस को संकटग्रस्त सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एसआईएलआईसी) की संपत्तियों के साथ-साथ लगभग दो लाख पॉलिसी की देनदारियों को अपने अधीन लेने का निर्देश दिया था। एसबीआई लाइफ ने कहा, हमने सहारा के बीमाधारकों को अपने सिस्टम में जोड़ने का काम शुरू कर दिया है और इस प्रक्रिया पर तेजी से काम कर रहे हैं। सभी पॉलिसी को एकीकृत करने में समय लग सकता है। हमने बीमाधारकों से हमारे हेल्पलाइन नंबर या हमारे ईमेल पर संपर्क करने का अनुरोध किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।