न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: प्रियंका तिवारी
Updated Fri, 09 Apr 2021 10:20 AM IST
महाराष्ट्र के मुंबई से बड़ी खबर सामने आई है। यहां बड़ी तादात में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी चल रही थी, जिसका भांडाफोड़ पुलिस ने किया है। कार्रवाई के तहत मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने कालाबाजारी के लिए अंधेरी में एक दुकान पर रखे गए 272 रेमेडिसविर इंजेक्शन बरामद किए। साथ ही इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि कोरोना काल की शुरुआत में इस घातक संक्रामक बीमारी के इलाज के लिए रेमेडिसविर दवा का नाम सबसे पहले सामने आया था। अब कोरोना के बढ़ते ग्राफ के बीच दुनियाभर में इस दवा के लिए मारामारी शुरू हो गई है। भारत के भी कई हिस्सों में रेमेडिसविर की कमी पड़ गई है। महाराष्ट्र भी रेमेडिसविर दवा की भारी कमी से अछूता नहीं है। यहां मेडिकल स्टोर्स के बाहर इस दवा के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है। ऐसे में कुछ दुकानदार इस दवा को मौके का फायदा उठाते हुए एमआरपी से ज्यादा कीमत पर भी बेच रहे हैं तो कुछ इसे स्टॉक करके ब्लैक में बचे रहे हैं।
एक अधिकारी ने गुरुवार को जोगेश्वरी से एमआरपी से अधिक कीमत पर रेमेडिसविर इंजेक्शन बेचने के आरोप में एक मेडिकल स्टोर के मालिक को गिरफ्तार किया गया था। डिप्टी कलेक्टर संजय कुडेकर ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर बुधवार की रात मेडिकल स्टोर पर एक जाल बिछाया गया और आरोपी विजय हेक को वास्तविक से ज्यादा दाम पर रेमडेसिविर की शीशियां बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। उसके पास से रेमडेसिविर की 12 शीशियां बरामद की गईं।
इसके अलावा एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि अपराध शाखा ने सरफराज हुसैन को बृहस्पतिवार शाम को अंधेरी (पूर्व) से पकड़ा और उसके पास से भी कुछ रेमडेसिविर के इंजेक्शन बरामद किए। अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा को सूचना मिली थी कि एक शख्स संक्रमण रोधी दवा को अवैध रूप से बेचने की कोशिश कर रहा है जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान अपराध शाखा को जोगेश्वरी और अंधेरी से रेमडेसिविर की कम से कम 272 शीशियां मिलीं।
बता दें, महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले बेतहाशा बढ़ने के साथ ही रेमडेसिविर इंजेक्शनों की मांग बढ़ गई है। महाराष्ट्र सरकार ने बृहस्पतिवार को रेमडेसिविर की कीमत प्रति शीशी 1,100 से 1,400 रुपये तय की और इसकी जमाखोरी तथा कालाबाजारी के खिलाफ चेतावनी दी है, लेकिन फिर भी इसे 5500 से 6000 रुपये में बेचा जा रहा है।
विस्तार
महाराष्ट्र के मुंबई से बड़ी खबर सामने आई है। यहां बड़ी तादात में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी चल रही थी, जिसका भांडाफोड़ पुलिस ने किया है। कार्रवाई के तहत मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने कालाबाजारी के लिए अंधेरी में एक दुकान पर रखे गए 272 रेमेडिसविर इंजेक्शन बरामद किए। साथ ही इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि कोरोना काल की शुरुआत में इस घातक संक्रामक बीमारी के इलाज के लिए रेमेडिसविर दवा का नाम सबसे पहले सामने आया था। अब कोरोना के बढ़ते ग्राफ के बीच दुनियाभर में इस दवा के लिए मारामारी शुरू हो गई है। भारत के भी कई हिस्सों में रेमेडिसविर की कमी पड़ गई है। महाराष्ट्र भी रेमेडिसविर दवा की भारी कमी से अछूता नहीं है। यहां मेडिकल स्टोर्स के बाहर इस दवा के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है। ऐसे में कुछ दुकानदार इस दवा को मौके का फायदा उठाते हुए एमआरपी से ज्यादा कीमत पर भी बेच रहे हैं तो कुछ इसे स्टॉक करके ब्लैक में बचे रहे हैं।
एक अधिकारी ने गुरुवार को जोगेश्वरी से एमआरपी से अधिक कीमत पर रेमेडिसविर इंजेक्शन बेचने के आरोप में एक मेडिकल स्टोर के मालिक को गिरफ्तार किया गया था। डिप्टी कलेक्टर संजय कुडेकर ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर बुधवार की रात मेडिकल स्टोर पर एक जाल बिछाया गया और आरोपी विजय हेक को वास्तविक से ज्यादा दाम पर रेमडेसिविर की शीशियां बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। उसके पास से रेमडेसिविर की 12 शीशियां बरामद की गईं।
इसके अलावा एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि अपराध शाखा ने सरफराज हुसैन को बृहस्पतिवार शाम को अंधेरी (पूर्व) से पकड़ा और उसके पास से भी कुछ रेमडेसिविर के इंजेक्शन बरामद किए। अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा को सूचना मिली थी कि एक शख्स संक्रमण रोधी दवा को अवैध रूप से बेचने की कोशिश कर रहा है जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान अपराध शाखा को जोगेश्वरी और अंधेरी से रेमडेसिविर की कम से कम 272 शीशियां मिलीं।
बता दें, महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले बेतहाशा बढ़ने के साथ ही रेमडेसिविर इंजेक्शनों की मांग बढ़ गई है। महाराष्ट्र सरकार ने बृहस्पतिवार को रेमडेसिविर की कीमत प्रति शीशी 1,100 से 1,400 रुपये तय की और इसकी जमाखोरी तथा कालाबाजारी के खिलाफ चेतावनी दी है, लेकिन फिर भी इसे 5500 से 6000 रुपये में बेचा जा रहा है।