12:39 AM, 02-Dec-2020
झारखंड में कोविड-19 के 181 नए मामले सामने आए
झारखंड में मंगलवार को कोविड-19 के 181 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 227 लोगों को डिस्चार्ज किया गया और पांच लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,09,332 है, जिसमें से 1,06,398 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक 969 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में सक्रिय मामले 1,965 हैं।