08:42 PM, 05-May-2020
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज यूएई, सिंगापुर, मालदीव और अमेरिका में बारतीय मिशन के प्रमुखों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोई समस्या न आए इसके लिए मंत्रालय ने हर राज्य में एक समन्वय समिति गठित करने के साथ हर संयुक्त सचिव और अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया है।
08:39 PM, 05-May-2020
मुंबई के धारावी में आज 33 नए मामले
मुंबई के धारावी में आज 33 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही यहां कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 665 हो गई है, इनमें से 196 लोग ठीक हो चुके हैं।
08:36 PM, 05-May-2020
तमिलनाडु में आज 508 नए मामले
तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मंगलवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 508 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4058 हो गई है। राज्य में कोरोना से आज दो लोगों की मौत हुई, जिसके साथ यहां कुल मौतों का आंकड़ा 33 पहुंच गया है।
08:34 PM, 05-May-2020
खाड़ी देशों से नौकरी खोने के बाद भारत वापस लौट रहे कुशल श्रमितों को रोजगार देने के लिए विदेश मंत्रालय राज्यों और केंद्रीय मंत्रियों को इससे संबंधित डाटाबेस उपलब्ध कराएगा।
08:30 PM, 05-May-2020
खाड़ी देशों से भारत वापसी के लिए आए तीन लाख से ज्यादा आवेदन
देश वापसी के लिए खाड़ी देशों से ही तीन लाख से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण कराया है। सूत्रों ने बताया कि केवल उन लोगों को ही वापस लाया जाएगा जिन्होंने उचित मामलों में पंजीकरण कराया होगा। हमारे मिशन इस काम में लगे हुए हैं और वही इसका फैसला करेंगे।
08:14 PM, 05-May-2020
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 350 कोरोना संक्रमण के मरीजों को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिनमें से 165 मरीज मुंबई से हैं। यह महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक अस्पताल से डिस्चार्ज हुए रोगियों की संख्या है। राज्य में अबतक 2465 मरीज ठीक होकर वापस घर लौट चुके हैं।
08:04 PM, 05-May-2020
अमरनाथ यात्रा का पंजीकरण 17 मई तक स्थगित
कोरोना वायरस के चलते एक बार फिर से अमरनाथ यात्रा के लिए होने वाले पंजीकरण को 17 मई तक स्थगित कर दिया गया है। कोरोना के चलते तीसरी बार पंजीकरण की प्रक्रिया को स्थगित किया गया है।
08:02 PM, 05-May-2020
झारखंड में आज कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए हैं। सभी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से हैं। झारखंड में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या अब 122 हो गई है। राज्य स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने यह जानकारी दी।
07:56 PM, 05-May-2020
पूरी दुनिया भारत की तरफ आशा भरी नजर से देख रही हैः योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयुष कवच ऐप के लॉन्च के मौके पर कहा कि रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के इन तथ्यों को आम जनता के बीच प्रस्तुत करना और सरल भाषा में उसे लोगों तक ले जाने का प्रयास इस ऐप के माध्यम से किया गया है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में आज पूरी दुनिया भारत की तरफ आशा भरी नजर से देख रही है,भारत की प्राचीन परंपराओं में इस प्रकार के वायरस से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के कई तथ्य भरे पड़े है।
07:50 PM, 05-May-2020
नोएडा में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने के कारण लगा जुर्माना
नोएडा में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने के कारण तीन व्यक्तियों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।
07:46 PM, 05-May-2020
हरियाणा में कोरोना के 31 नए मामले
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में आज 31 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। हरियाणा में अब संक्रमित मामलों की कुल संख्या 548 हो गई है।
07:42 PM, 05-May-2020
महाराष्ट्र सरकार को 450 बेड का अस्पताल देगी विप्रो
विप्रो लिमिटेड ने महाराष्ट्र सरकार के साथ समझौता किया है जिसमें वह पुणे के हिंजेवाड़ी में स्थित एक आईटी परिसर को 450 बेड के कोविड-19 अस्पताल में परिवर्तित करेगा। विप्रो लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि वह यह अस्पताल 30 मई को राज्य सरकार को सौंप देगी।
07:28 PM, 05-May-2020
पूरे देश में नहीं होगी सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के चलते इस साल पूरे देश में सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा न कराने का फैसला किया है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर कहा कि पूरे देश में 10वीं कक्षा की परीक्षाएं नहीं होंगी। हालांकि, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में ये परीक्षाएं आयोजित होंगी। यहां परीक्षा शुरू होने से पहले छात्रों को तैयारी के लिए 10 दिन का समय दिया जाएगा।
07:17 PM, 05-May-2020
जम्मू-कश्मीर में आज 15 नए मामले
केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आज कोरोना वायरस के 15 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से एक मरीज जम्मू से और 14 कश्मीर से हैं। यहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या 741 हो गई है, जिनमें 413 सक्रिय हैं।
07:14 PM, 05-May-2020
असम के गोलपाला में आज एक मामला
असम के गोलपाला में आज कोरोना का एक पॉजिटिव मामला सामने आया है। असम के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 43 हो गई है, इनमें से 10 सक्रिय है।