Hindi News
›
India News
›
Border dispute flares up, Maharashtra trucks stopped in Belagavi
{"_id":"638f0b107d55883558682f7f","slug":"border-dispute-flares-up-maharashtra-trucks-stopped-in-belagavi-karnataka-stones-pelted","type":"story","status":"publish","title_hn":"Border Controversy Rises: सीमा विवाद उग्र हुआ, कर्नाटक के बेलगावी में महाराष्ट्र के ट्रकों को रोका, पथराव","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Border Controversy Rises: सीमा विवाद उग्र हुआ, कर्नाटक के बेलगावी में महाराष्ट्र के ट्रकों को रोका, पथराव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेलगावी
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Tue, 06 Dec 2022 02:58 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बागेवाड़ी में कर्नाटक रक्षण वेदिके के कार्यकर्ताओं ने उन ट्रकों को रोका जिन पर महाराष्ट्र की नंबर प्लेट लगी थी। एक ट्रक पर पथराव किया गया। कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर धरना-प्रदर्शन भी किया। इस दौरान पुलिस ने कुछ को हिरासत में ले लिया।
Border dispute flares up, Maharashtra trucks stopped in Belagavi
- फोटो : ANI
कर्नाटक व महाराष्ट्र के बीच सीमा विवाद उग्र रूप लेने लगा है। मंगलवार को कर्नाटक के बेलगावी के बागेवाड़ी में प्रदर्शन के दौरान कर्नाटक रक्षण वेदिके के कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के ट्रकों पर पथराव किया। इस मामले में पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। उधर, तनाव की आशंका के चलते महाराष्ट्र के दो मंत्रियों ने बेलगावी दौरा निरस्त कर दिया। इस बीच, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा है कि राज्य और उसके लोगों के हितों की पूरी रक्षा की जाएगी।
बागेवाड़ी में कर्नाटक रक्षण वेदिके के कार्यकर्ताओं ने उन ट्रकों को रोका जिन पर महाराष्ट्र की नंबर प्लेट लगी थी। एक ट्रक पर पथराव किया गया। कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर धरना-प्रदर्शन भी किया। इस दौरान पुलिस ने कुछ को हिरासत में ले लिया।
देखें वीडियो
#WATCH | Karnataka: Police detain workers of Karnataka Rakshana Vedike, at Hire Bagewadi in Belagavi, after they pelted stones on a truck and stopped trucks which had registration done in Maharashtra. They also staged a sit-in protest. pic.twitter.com/FdNZ6sfdsW
सद्भाव न बिगाड़ें, कर्नाटकवासियों के हितों की रक्षा की जाएगी : बोम्मई
महाराष्ट्र के साथ बढ़ते सीमा विवाद के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने दोनों राज्यों की जनता से कहा है कि वे सद्भाव न बिगाड़े। राज्य की सीमाओं और अन्य राज्यों में कन्नड़ भाषियों के हितों की रक्षा के लिए उनकी सरकार वचनबद्ध है। बोम्मई ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि सीमा विवाद को लेकर कानूनी जंग में कर्नाटक की जीत होगी, क्योंकि राज्य का रुख कानूनी व संवैधानिक दोनों दृष्टि से है। हमें विश्वास है कि हम कानूनी लड़ाई जीतेंगे। इसलिए चुनाव के लिए इसे मुद्दा बनाने का कोई सवाल ही नहीं है। हम राज्य की सीमाओं और अपने लोगों और महाराष्ट्र, तेलंगाना और केरल में रहने वाले कन्नड भाषियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कर्नाटक चुनाव का सीमा विवाद से संबंध नहीं
बोम्मई ने स्पष्ट किया कि कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनावों और सीमा विवाद का कोई संबंध नहीं है। कई वर्षों से महाराष्ट्र इस मुद्दे को उठाता रहा है। जैसा कि महाराष्ट्र ने विवाद खड़ा किया है, कर्नाटक से प्रतिक्रिया आई है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को कहा था कि वह अपने महाराष्ट्र के समकक्ष एकनाथ शिंदे से उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों को बेलगावी जाने से रोकने के लिए कहेंगे, क्योंकि उनकी यात्रा से सीमावर्ती जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति प्रभावित हो सकती है।
महाराष्ट्र के मंत्रियों ने स्थगित की बेलगावी यात्रा सीएम बोम्मई का बयान उन खबरों के बीच आया कि सीमा विवाद के समन्वय के लिए गठित महाराष्ट्र की समिति के दो मंत्रियों ने आज होने वाली बेलगावी यात्रा स्थगित कर दी है। महाराष्ट्र के मंत्री शंभुराज देसाई ने कर्नाटक सरकार के आग्रह पर मंत्री चंद्रकांत पाटिल के साथ अपनी यात्रा स्थगित करने की जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यात्रा निरस्त नहीं की गई है। कर्नाटक सरकार ने कानून व्यवस्था का हवाला देकर यात्रा स्थगित करने अनुरोध किया था। दोनों मंत्री महाराष्ट्र एकीकरण समिति के कार्यकर्ताओं से मुलाकात और दशकों पुराने सीमा मुद्दे पर उनके साथ बातचीत करने वाले थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।