लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Arvind Kejriwal respond On Yogi Adityanath namoona remark

Gujarat Election: योगी के नमूना कहने पर केजरीवाल आगबबूला, बोले- भाजपा को वोट देना अगर..., देखें वीडियो

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद Published by: Jeet Kumar Updated Sun, 27 Nov 2022 04:20 AM IST
सार

योगी आदित्यनाथ की "नमूना" टिप्पणी पर, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर गंदी गाली गलौज चाहिए, गुंडागर्दी चाहिए, भ्रष्टाचार चाहिए, गंदी राजनीति चाहिए तो इनको वोट दे देना।

सीएम अरविंद केजरीवाल और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ।
सीएम अरविंद केजरीवाल और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ। - फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

गुजरात में पहले चरण का चुनाव एक दिसंबर को होना है। 89 विधानसभा सीटों पर वोट पड़ेंगे। इसके लिए चुनाव प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है। राजनेता एक दूसरे पर खूब टीका टिप्पणी कर रहे है। एक जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाम लिए बिना दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और उनको नमूना कह दिया। वहीं इस पर अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे गंदी राजनीति करार दिया।



वहीं योगी आदित्यनाथ की "नमूना" टिप्पणी पर, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पलटवार किया। उन्होंने योगी के ट्वीट पर जबाव देते हुए कहा कि अगर गंदी गाली गलौज चाहिए, गुंडागर्दी चाहिए, भ्रष्टाचार चाहिए, गंदी राजनीति चाहिए तो इनको वोट दे देना। अगर स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़कें चाहिए तो मुझे वोट दे देना।


गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में एक चुनावी रैली के दौरान योगी आदित्यनाथ ने केजरीवाल पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि दिल्ली से एक आम आदमी पार्टी का नमूना आया है, जो आतंकवाद का शुभचिंतक है। उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करता हैं और सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाता हैं...आतंकवाद और भ्रष्टाचार उनके जीवन का हिस्सा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;