लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Army Uniform: Ordnance Factories out of the race from tender to make 11 lakh combat digital printed uniforms

Army Uniform: गर्माया 11 लाख कॉम्बैट डिजिटल प्रिंटेड वर्दी का मामला, इस शर्त ने रेस से बाहर किए आयुध कारखाने

Jitendra Bhardwaj जितेंद्र भारद्वाज
Updated Sat, 26 Nov 2022 05:27 PM IST
सार

Army Uniform: एआईडीईएफ महासचिव का कहना है, केंद्र सरकार आयुध कारखानों को बंद करने की साजिश रच रही है। वर्ष 2023-2024 के लिए जब टीसीएल कॉर्पोरेशन के तहत चार आयुध कारखानों के पास कोई काम नहीं होगा, तो वे बंद होने की कगार पर पहुंच जाएंगे। यह आयुध कारखानों के खिलाफ एक बड़ी साजिश है...

Indian Army Digital Combat Uniform
Indian Army Digital Combat Uniform - फोटो : Agency (File Photo)

विस्तार

भारतीय सेना के लिए 11 लाख 'कॉम्बैट डिजिटल प्रिंटेड वर्दी' तैयार करने का मामला एक बार दोबारा से चर्चा में आ गया है। पिछले माह सेना मुख्यालय द्वारा जारी किए टेंडर पर अखिल भारतीय रक्षा कर्मचारी महासंघ 'एआईडीईएफ' के महासचिव सी. श्रीकुमार ने यह कहते हुए सवाल उठाया था कि ये टीसीएल के तहत चार आयुध कारखानों को काम न देने की साजिश है। इसमें जो शर्तें रखी गई हैं, वे किसी निजी फर्म को फायदा पहुंचाने वाली हैं।

एआईडीईएफ ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर इस मामले से अवगत कराया था। बाद में ये टेंडर वापस हो गया था। अब सेना मुख्यालय द्वारा 21 नवंबर को समान प्रतिबंधात्मक शर्तों के साथ टेंडर दोबारा से जारी कर दिया गया है। श्रीकुमार का कहना है कि टीसीएल के तहत चार आयुध कारखानों में सभी प्रकार के ट्रूप कंफर्ट आइटम निर्माण की सभी आधुनिक सुविधाएं एवं उपकरण मौजूद हैं। अब एआईडीईएफ महासचिव द्वारा 23 नंवबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एक अन्य पत्र लिखकर चार आयुध कारखानों को बंद होने से बचाने की अपील की गई है।

कारखानों को बंद करने की हो रही साजिश

एआईडीईएफ महासचिव का कहना है, केंद्र सरकार आयुध कारखानों को बंद करने की साजिश रच रही है। वर्ष 2023-2024 के लिए जब टीसीएल कॉर्पोरेशन के तहत चार आयुध कारखानों के पास कोई काम नहीं होगा, तो वे बंद होने की कगार पर पहुंच जाएंगे। यह आयुध कारखानों के खिलाफ एक बड़ी साजिश है। इन कारखानों के पास तमाम संयंत्र, मशीनरी और जनशक्ति उपलब्ध है। इसके बावजूद डीडीपी/एमओडी/सेना मुख्यालय/एमजीओ द्वारा इस दिशा में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा रहा। सेना मुख्यालय ने छह अक्तूबर को 11,70,159 'कॉम्बैट यूनिफॉर्म डिजिटल प्रिंट' की खरीद के लिए जैकेट, ट्राउजर और कैप फॉर मेल (Q3) के सेट के रूप में एक प्रतिबंधात्मक टेंडर जारी किया था। उस प्रतिबंधात्मक टेंडर में ऐसी शर्तें रखी गई थी, जिसका सीधा फायदा प्राइवेट वेंडर को होना था। फेडरेशन ने सात अक्तूबर को एक पत्र के माध्यम से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से प्रतिबंधात्मक निविदा को रद्द करने की अपील की थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;