{"_id":"603571768ebc3ee9100fbfac","slug":"electricity-corporation-mega-block-will-be-electricity-for-8-hours-in-24th-february-panipat-news-knl620907108","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092c\u093f\u091c\u0932\u0940 \u0928\u093f\u0917\u092e \u0915\u093e \u092e\u0947\u0917\u093e \u092c\u094d\u0932\u0949\u0915, \u0936\u0939\u0930 \u0935 \u0917\u093e\u0902\u0935 \u092e\u0947\u0902 8 \u0918\u0902\u091f\u0947 \u0924\u0915 \u0930\u0939\u0947\u0917\u0940 \u092c\u093f\u091c\u0932\u0940 \u092c\u093e\u0927\u093f\u0924","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
बिजली निगम का मेगा ब्लॉक, शहर व गांव में 8 घंटे तक रहेगी बिजली बाधित
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
400 केवी बीबीएमबी सिवाह से निकलने वाली 33 केवी सिवाह लाइन पर बुधवार की सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक पांच घंटे के लिए लाइट बंद रहेगी। वहीं 132-केवी पानीपत सब स्टेशन से निकलने वाले 11 केवी सिटी-2 पर सुबह 11 से लेकर शाम 3 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली बाधित रहेगी। इससे गोहाना मोड, गोशाला मंडी, स्वास्तिका रोड, ऋषि कॉलोनी, नेताजी कॉलोनी, गंगापुरी रोड, खटीक बस्ती, शास्त्री कॉलोनी, दयाल कॉलोनी, संजय चौक, ओल्ड सब्जी मंडी, डेहा बस्ती में आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
बिजली निगम की ओर से बुधवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मेंटेनेंस और जगमग योजनना का काम किया जाएगा। इसके तहत शहर से लेकर गांव तक घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। ग्रामीण एरिया की बात करें तो 132 केवी गांव उरलाना सब स्टेशन के 40 और 50 एमवीए के ट्रांसफार्मर नंबर दो पर कंडक्टर बदलने का काम चलने की वजह से इसके 33 केवी के अहर, नारा व सिवाह फीडरों पर बुधवार को सुबह 9 से लेकर 11 बजे तक दो घंटे के लिए बिजली प्रभावित रहेगी। यहां से निकलने वाली लाइन पर जुडे़ 11 केवी के कई फीडरों पर भी बत्ती गुल रहेगी। इनमें 11 केवी के नारा, हैचरी, परढ़ाना, सींक, अहर, इको ग्रीन, फ्यूचर इको, महावीर पाथरी व मलिक हैचरी फीडरों पर लाइट बंद रहेगी। इसके अलावा 132 केवी सब स्टेशन नौल्था से निकलने वाली लाइन पर जुड़े 11 केवी के नौल्था व दीवाना फीडर पर भी सुबह 9 से लेकर 11 बजे तक दो घंटे लाइट बंद रहेगी। इससे 11 केवी के दीवाना, कालखा, किरण फार्म, अवंती, बुड़शाम, डिडवाडी, नवोदय स्कूल, हिमालय हैचरी, सन्नी एक्सपोर्ट, सुमेर चंद, दुवैत व विजय हैचरी फीडरों पर भी लाइट बाधित रहेगी। 132 केवी पानीपत सब स्टेशन से निकलने वाली 33 केवी लाइन पर 11 केवी मतलौडा व उंटला फीडरों पर सुबह 11 से लेकर शाम 5 बजे तक छह घंटे के लिए बिजली कट रहेगा। इसके अलावा कालखा व सुताना फीडरों पर जगमग योजना का काम चलने की वजह से सुबह दस से लेकर शाम 6 बजे तक 8 घंटे का बिजली कट रहेगा। ये जानकारी बिजली निगम के अधिकारियों की ओर से निगम की एबीटी सेल ने जारी की है।
400 केवी बीबीएमबी सिवाह से निकलने वाली 33 केवी सिवाह लाइन पर बुधवार की सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक पांच घंटे के लिए लाइट बंद रहेगी। वहीं 132-केवी पानीपत सब स्टेशन से निकलने वाले 11 केवी सिटी-2 पर सुबह 11 से लेकर शाम 3 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली बाधित रहेगी। इससे गोहाना मोड, गोशाला मंडी, स्वास्तिका रोड, ऋषि कॉलोनी, नेताजी कॉलोनी, गंगापुरी रोड, खटीक बस्ती, शास्त्री कॉलोनी, दयाल कॉलोनी, संजय चौक, ओल्ड सब्जी मंडी, डेहा बस्ती में आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
बिजली निगम की ओर से बुधवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मेंटेनेंस और जगमग योजनना का काम किया जाएगा। इसके तहत शहर से लेकर गांव तक घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। ग्रामीण एरिया की बात करें तो 132 केवी गांव उरलाना सब स्टेशन के 40 और 50 एमवीए के ट्रांसफार्मर नंबर दो पर कंडक्टर बदलने का काम चलने की वजह से इसके 33 केवी के अहर, नारा व सिवाह फीडरों पर बुधवार को सुबह 9 से लेकर 11 बजे तक दो घंटे के लिए बिजली प्रभावित रहेगी। यहां से निकलने वाली लाइन पर जुडे़ 11 केवी के कई फीडरों पर भी बत्ती गुल रहेगी। इनमें 11 केवी के नारा, हैचरी, परढ़ाना, सींक, अहर, इको ग्रीन, फ्यूचर इको, महावीर पाथरी व मलिक हैचरी फीडरों पर लाइट बंद रहेगी। इसके अलावा 132 केवी सब स्टेशन नौल्था से निकलने वाली लाइन पर जुड़े 11 केवी के नौल्था व दीवाना फीडर पर भी सुबह 9 से लेकर 11 बजे तक दो घंटे लाइट बंद रहेगी। इससे 11 केवी के दीवाना, कालखा, किरण फार्म, अवंती, बुड़शाम, डिडवाडी, नवोदय स्कूल, हिमालय हैचरी, सन्नी एक्सपोर्ट, सुमेर चंद, दुवैत व विजय हैचरी फीडरों पर भी लाइट बाधित रहेगी। 132 केवी पानीपत सब स्टेशन से निकलने वाली 33 केवी लाइन पर 11 केवी मतलौडा व उंटला फीडरों पर सुबह 11 से लेकर शाम 5 बजे तक छह घंटे के लिए बिजली कट रहेगा। इसके अलावा कालखा व सुताना फीडरों पर जगमग योजना का काम चलने की वजह से सुबह दस से लेकर शाम 6 बजे तक 8 घंटे का बिजली कट रहेगा। ये जानकारी बिजली निगम के अधिकारियों की ओर से निगम की एबीटी सेल ने जारी की है।