अमृतसर। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पर्व पर एसजीपीसी की ओर से गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब के दीवान हाल में मंगलवार रात विशेष समागम करवाया गया। इस दौरान सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी जगतार सिंह, एसजीपीसी प्रधान बीबी जागीर कौर, महासचिव एडवोकेट भगवंत सिंह सियालका सहित की अन्य प्रमुख शख्सियतों ने गुरमति समागम में हाजिरी भरी।
एसजीपीसी प्रधान बीबी जागीर कौर ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी पूरी मानवता के सरबसांझे रहबर थे और उनकी शिक्षाएं इंसान को रास्ता दिखाने वाली हैं। उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पर्व पर संगत को बधाई दी और गुरुबानी के मुताबिक जीवन जीने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी की ओर से इस मुबारिक दिवस पर संगत को गुरु-इतिहास और गुरुबानी के साथ जोड़ने के लिए गुरुघर के अंदर धर्मशाला के बैनर तले धर्म प्रचार की लहर शुरू की गई है।
इस अवसर पर जहां रागी भाई दविंदर सिंह, भाई कुलदीप सिंह, भी करनैल सिंह, भाई शौकीन सिंह, भाई जरनैल सिंह, भाई हरभिंदर सिंह, गुरिंदर सिंह बटाला से भाई प्रदीप सिंह के जत्थों ने संगत को गुरुबानी कीर्तन सुनाया। वहीं सिंह साहिबान और एसजीपीसी प्रधान बीबी जागीर कौर ने संगत के साथ गुरमति विचार सांझा किए। इस अवसर पर सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी जगतार सिंह लुधियाना ने भी संगत के साथ गुरमति विचार सांझा किए।
अमृतसर। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पर्व पर एसजीपीसी की ओर से गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब के दीवान हाल में मंगलवार रात विशेष समागम करवाया गया। इस दौरान सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी जगतार सिंह, एसजीपीसी प्रधान बीबी जागीर कौर, महासचिव एडवोकेट भगवंत सिंह सियालका सहित की अन्य प्रमुख शख्सियतों ने गुरमति समागम में हाजिरी भरी।
एसजीपीसी प्रधान बीबी जागीर कौर ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी पूरी मानवता के सरबसांझे रहबर थे और उनकी शिक्षाएं इंसान को रास्ता दिखाने वाली हैं। उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पर्व पर संगत को बधाई दी और गुरुबानी के मुताबिक जीवन जीने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी की ओर से इस मुबारिक दिवस पर संगत को गुरु-इतिहास और गुरुबानी के साथ जोड़ने के लिए गुरुघर के अंदर धर्मशाला के बैनर तले धर्म प्रचार की लहर शुरू की गई है।
इस अवसर पर जहां रागी भाई दविंदर सिंह, भाई कुलदीप सिंह, भी करनैल सिंह, भाई शौकीन सिंह, भाई जरनैल सिंह, भाई हरभिंदर सिंह, गुरिंदर सिंह बटाला से भाई प्रदीप सिंह के जत्थों ने संगत को गुरुबानी कीर्तन सुनाया। वहीं सिंह साहिबान और एसजीपीसी प्रधान बीबी जागीर कौर ने संगत के साथ गुरमति विचार सांझा किए। इस अवसर पर सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी जगतार सिंह लुधियाना ने भी संगत के साथ गुरमति विचार सांझा किए।