लड़की से छेड़छाड़ का मामला दर्ज
मनीमाजरा। पंचकूला की युवती से छेड़छाड़ के आरोप में मनीमाजरा पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक युवती ने बताया कि वह पंचकूला से स्कूटर पर अपनी जॉब पर जा रही थी। वह कलाग्राम लाइट प्वाइंट के पास पहुंची तो मोटरसाइकिल पर जा रहे तीन लड़कों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। उसने विरोध शुरू किया तो तीनों लड़के भाग गए। इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि युवती मोटरसाइकिल का नंबर नहीं नोट कर पाई। पुलिस कलाग्राम और अन्य लाइट प्वाइंट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकालकर छेड़छाड़ करने वाले युवकों की पहचान कर रही है।