मोहाली। अपने प्रॉपर्टी से जुड़े विभिन्न कामों के लिए गमाडा आने वाले लोगों को अब जेब और ढीली करनी पड़ेगी। क्योंकि गमाडा ने सिंगल विंडो सिस्टम की फीसों में वृद्धि करने का फैसला लिया है। इतना ही नहीं किसी भी काम के लिए प्रयोग होने वाले फार्म अब 50 रुपये कर दिया गया है। यह वृद्धि एक अप्रैल 2013 तक लागू रहेगी। फीसों में कई गुना वृद्वि की गई है।
गमाडा के मुख्य प्रशासक द्वारा जारी आदेश के मुताबिक नये फार्म चंडीगढ़ प्रशासन की तर्ज पर छपवाकर सिंगल विंडो सिस्टम पर मुहैया कराए जाएंगे। इसमें हर प्रकार की सुविधा में वृद्धि हुई है। इसके मुताबिक एनओसी, गिफ्ट और ट्रांसफर के लिए रिहाइशी मकानों की प्रोसेसिंग फीस एक हजार से बढ़ाकर 2500 कर दी गई है। वहीं, कॉमर्शियल के ये फीस दो हजार से बढ़ाकर पांच हजार कर दी गई है। बिल्डिंग प्लान के लिए 250 वर्ग गज के प्लॉटों की सिक्योरिटी एक हजार से 2500 कर दी गई है। 250 से 500 वर्ग गज के प्लॉटों की सिक्योरिटी फीस 2500 से पांच हजार कर दी गई है। 500 वर्ग गज से अधिक प्लॉटों के लिए पांच हजार से दस हजार रुपये कर दी गई है।
ग्रुप हाउसिंग के लिए सिक्योरिटी फीस एक हजार रुपये प्रति फ्लैट से दो हजार रुपये प्रति फ्लैट कर दी गई है। बूथों की फीस को 2500 से पांच हजार कर दिया गया है। एसएसएस की फीस पांच हजार से दस हजार और एससीएफ व एससीओ की फीस 20 हजार से बढ़ाकर 40 हजार कर दी गई है। इंस्टीट्यूशंस साइट, मल्टीप्लैक्स के लिए फीस 2500 से पचास हजार कर दी गई है। वहीं, बाउंड्री वाल की फीस एक हजार एकड़ से बढ़ाकर दो हजार रुपये एकड़ कर दी गई है।
इंडस्ट्रियल प्लॉटों की फीस दस हजार रुपये प्रति कनाल, सरकार की तरफ एडेड, विद्यक, चैरिटेबल व धार्मिक संस्थाओं की फीस दस हजार प्रति एकड़ से बढ़ाकर 15000 व बाउंड्री की फीस एक हजार से बढ़ाकर 1500 कर दी गई है। बढे़ कवर के लिए 36 रुपये प्रति वर्ग फुट की फीस है। सीवरेज और पानी के कनेक्शन की फीस भी बढ़ाई गई है। मोहाली प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स एसोसिएशन ने इसका विरोध किया है, जल्द ही एक दल गमाडा अधिकारियों से मिलेगा।