उपमंडल के गांव गोमली की नवनिर्वाचित सरपंच उर्मिला शास्त्री ने सरकार द्वारा निर्धारित किए गए मानदेय 3 हजार रुपये मासिक को बेटी पढ़ाओ, युवाओं, जरूरतमंदों, बुजुर्गों, पर खर्च करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह सारी राशि सरपंच को चाय जलपान आदि के लिए खर्च करने के लिए मिलती है। लेकिन अतिथि देवो भव को सार्थक करने के लिए वह स्वयं आगंतुकों पर अपनी जेब से खर्च करेंगी। प्रमुख समाजसेवी तथा शिक्षाविद सुरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि 5 वर्ष के लिए लगभग 1 लाख 80 हजार रुपये मानदेय दिया जाता है। सरपंच ने दावा किया है कि वह अपनी इस राशि को गांव के प्रबुद्ध दो लोगों की कमेटी बनाकर पारदर्शिता रखते हुए खर्च करवाएंगी। इस अवसर पर गांव के सबसे वरिष्ठ नागरिक हरद्वारी लाल पूर्व पंच व वरिष्ठ महिला शांति देवी को सम्मानित किया गया।