विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Kurukshetra News ›   Haryana Weather: rain in many districts at night, Crop damage

Haryana Weather: कई जिलों में रात को जमकर बारिश, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी, फसलों में नुकसान

ऑनलाइन डेस्क, रोहतक (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Tue, 21 Mar 2023 12:03 PM IST
सार

हरियाणा में मौसम में लगातार बदलाव हुआ है। जिसके कारण पिछले दो दिन में कई जिलों में जमकर बारिश हुई है। जिसके कारण किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। वहीं शहर के इलाकों में जलभराव हुआ है।

Haryana Weather: rain in many districts at night, Crop damage
बारिश के कारण मौसम बदल गया है। - फोटो : amar ujala

विस्तार
Follow Us

हरियाणा में मौसम में आए बदलाव के बाद पिछले दो दिन में जमकर बारिश हुई। कुरुक्षेत्र में 44 एमएम बारिश दर्ज की गई वहीं सबसे ज्यादा बारिश इस्माईलाबाद क्षेत्र में 60 एमएम तो शाहाबाद में 55 एमएम बारिश हुई। सोमवार दोपहर बाद से देर रात तक बारिश जारी रही, जिससे गेहूं व सरसों की फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।



कृषि अधिकारियों के पास शिकायतें आनी शुरू
रविवार से लेकर मंगलवार सुबह तक थानेसर में 46 एमएम, पिहोवा में 44 एमएम, लाडवा में 30 व बाबैन में 31 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं आज मंगलवार को सुबह हल्की धूप खिली तो किसानों ने राहत महसूस की। इससे पहले हुई बारिश के चलते गेहूं व सरसों की फसल में हुए नुकसान से किसान बेहद चिंतित है और कृषि अधिकारियों के पास शिकायतें आनी शुरू हो गई है।


यह भी पढ़ें- आफत की बारिश: आंधी से हाईटेंशन बिजली का तार टूटकर गिरा, पानी में करंट आने से दो लोगों की मौत

वहीं कृषि विभाग ने भी अपने स्तर पर नुकसान की जांच शुरू कर दी है। कृषि उपनिदेशक डॉ प्रदीप मील का कहना है कि अभी उनके पास मोबाइल पर ही नुकसान की सूचना आने लगी है, लेकिन अपने स्तर पर भी पता कराया जा रहा है कि आखिर बारिश के चलते फसलों में नुकसान की क्या स्थिति रही है।

छह माह से तैयार गेहूं की फसल पर फिरा बारिश का पानी
यमुनानगर। जिले में रात 2 बजे बारिश शुरू हो गई थी। सोमवार सुबह से लेकर आज तक जिले में औसतन 24 एमएम बारिश हुई है। रातभर बारिश होने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। खेतों में खड़ी गेहूं की काफी फसल खेतों में बिछ गई। बारिश के साथ रात को तेज हवाएं भी चली, जिसे गेहूं सहन नहीं कर सकी और जमीन पर बिछ गई। जिले में गेहूं का रकबा 90 हजार हेक्टेयर है। किसानों ने खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी करवा कर मुआवजा देने की मांग की है।

हल्की धूप निकलने से किसानों को राहत
वहीं सड़कों किनारे व निचले इलाकों में बारिश का पानी जमा होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कों पर जाम की स्थिति रही। दो दिन से हो रही बारिश के कारण जिले का तापमान 8 डिग्री तक लुढ़क गया। आज जिले का अधिकतम तापमान 20 व न्यूतनम 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा बारिश जगाधरी में 47 एमएम, बिलासपुर में 16 एमएम, रादौर में 27 एमएम, छछरौली में 21 एमएम, सरस्वतीनगर में 19 एमएम, साढौरा में 12 एमएम व प्रतापनगर में 20 एमएम बारिश हुई है। आज सुबह 10 बजे के बाद हल्की धूप निकलने से किसानों को राहत मिली है।
विज्ञापन

अंबाला में बीते 24 घंटे में 49 मिलीमीटर हुई वर्षा
अंबाला में बीते 24 घंटे में 49 एमएम वर्षा दर्ज की गई है। इतनी वर्षों ने जहां किसानों को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचाया है तो वहीं तापमान को भी कम करने का काम किया है। सोमवार को दोपहर में ही अंधेरा छा गया था और बारिश होने लगी जिसके कारण दिन में भी 15 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच गया था। वहीं रात्रि के समय मौसम काफी ठंडा हो गया।

इस कारण से लोगों को सर्दी भी महसूस हुई। वहीं अब भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 23 मार्च के बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना जताई है। इस संभावना ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं 49 एमएम बारिश से क्षेत्र के कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिल रही है।

रातभर जमकर बरसे मेघा, किसानों को भारी नुकसान

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश का दौर देर रात तक जारी रहा। बेमौसम बारिश ने किसानों के खेतों में गेहूं व सरसों की फसल में काफी नुकसान हुआ है। गेहूं की फसल जमीन पर बिछ गई है। जिले में किसानों ने 1.45 लाख हेक्टेयर में गेहूं की फसल उगा रखी है। वहीं आलू, प्याज व टमाटर की फसल को भी बुरी प्रभावित किया है।

जिससे किसानों को नुकसान हुआ है। जिले में 18 घंटे में औसतन 46.3 एमएम बारिश दर्ज की गई। जिसमें राई ब्लॉक में सबसे अधिक 81 एमएम तो खरखौदा में 71 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही गन्नौर में 45 एमएम, सोनीपत ब्लॉक में 39 एमएम, गोहाना में 23 एमएम व खानपुर ब्लॉक में 19 एमएम बारिश दर्ज की गई। मंगलवार को भी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

रोहतक में मौसम रहा परिवर्तनशील
रोहतक में दिनभर मौसम परिवर्तनशील बना रहा है। वहीं जिले में मंगलवार सुबह की शुरुआत साफ मौसम से हुई। सुबह 9 बजे से ही तीखी धूप खिली रही।पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से मंगलवार को भी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम 22 व 23 मार्च को खुश्क रहेगा। सोमवार रात हुई बारिश के चलते न्यूनतम तापमान घटकर 15.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मंगलवार सुबह करीब 12 तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

झज्जर में 32 एमएम हुई बारिश, फिर छाए आसमान में बादल

झज्जर में पिछले 24 घंटे में हुई 32 एमएम औसतन बारिश ने लोगों की तोबा बुलवा दी है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। शाम तक एक बार फिर से बारिश होने की उम्मीद है। सोमवार की शाम चार बजे के बाद मध्यरात्रि तक बारिश का दौर जारी रहा। जिससे किसानों की गेहूं व सरसों की फसल खराब हो गई है। फिलहाल करीब 50 हजार एकड़ भूमि में गेहूं व करीब 25 एकड़ भूमि में सरसों की फसल खराब होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि सही रिपोर्ट फील्ड से कृषि विभाग ने मांगी है। फील्ड से रिपोर्ट आने के बाद सरकार को भेजी जाएगी।

75 हजार एकड़ से अधिक फसलें हुई खराब
शनिवार को हुई ओलावृष्टि व बारिश के कारण किसानों के खेतों में खड़ी सरसों की फसल झड़ गई है वहीं गेहूं की फसल खेतों में बिछी हुई है। खेतों में अब बारिश का पानी का भी भर गया है। गेहूं की फसल पानी में डूबने के कारण उसका दाना भी काला पड़ जाएगा और पकाई भी सही नहीं हो पाएगी।

बिजली आपूर्ति रही प्रभावित
रात के समय बारिश के कारण बिलजी आूपर्ति भी प्रभावित हो गई थी। रात को करीब दस घंटे बतती गुल होने के कारण शहर व आसपास के क्षेत्र में अंधेरा छाया रहा। एक तरफ बिजली गुल और दूसरी तरफ हर क्षेत्र में पानी भरने के कारण लोगों की परेयाानी बढ़ गई थी। रात को सिंचाई विभाग ने पंप सेट लगा कर पानी की निकासी शुरू कर दी थी। सुबह तक मुख्य मार्गों से पानी की निकासी कर दी गई थी।

रातभर जमकर बरसे मेघा, किसानों को भारी नुकसान

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश का दौर देर रात तक जारी रहा। बेमौसम बारिश ने किसानों के खेतों में गेहूं व सरसों की फसल में काफी नुकसान हुआ है। गेहूं की फसल जमीन पर बिछ गई है। जिले में किसानों ने 1.45 लाख हेक्टेयर में गेहूं की फसल उगा रखी है। वहीं आलू, प्याज व टमाटर की फसल को भी बुरी प्रभावित किया है। जिससे किसानों को नुकसान हुआ है।

औसतन 46.3 एमएम बारिश दर्ज
जिले में 18 घंटे में औसतन 46.3 एमएम बारिश दर्ज की गई। जिसमें राई ब्लॉक में सबसे अधिक 81 एमएम तो खरखौदा में 71 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही गन्नौर में 45 एमएम, सोनीपत ब्लॉक में 39 एमएम, गोहाना में 23 एमएम व खानपुर ब्लॉक में 19 एमएम बारिश दर्ज की गई। मंगलवार को भी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

20 से लेकर 30% नुकसान का आकलन
जींद में रात को भी बारिश हुई जिससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है। जींद जिले में औसतन 20 एमएम बारिश दर्ज की गई है आज और कल मौसम साफ रहने का अनुमान है परसों फिर से बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। रात को हुई बारिश से फसलों को 20 से लेकर 30% नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें