काछवा रोड पर नहर के समीप आल्टो कार सवार चार बदमाशों ने तमंचे के बल पर एक कार, मोबाइल और पर्स लूट लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-8 निवासी सन्नी ने बताया कि मैं आठ अगस्त की शाम को स्विफ्ट कार लेकर दोस्त संदीप निवासी प्रेम नगर करनाल और रणदीप निवासी विकास नगर मेरठ के साथ खेत में काछवा रोड भाखड़ा नहर के पास गये हुये थे। कार मैं खुद चला रहा था, जब हम तीनों वापस करनाल आ रहे थे तो बाथरूम के लिये कार सड़क पर रोक दी। इसी दौरान रात करीब साढ़े 12 बजे एक आल्टो कार करनाल की तरफ से आयी, जिसमें सवार तीन लड़के हमारे पास आये जबकि एक गाड़ी में ही बैठा रहा। तीन आरोपियों ने तमंचा दिखाकर गाड़ी की चाबी ले ली। इसके बाद डरा धमकाकर पर्स और मोबाइल भी छीन लिया। घटना के बाद चारों आरोपी काछवा की तरफ फरार हो गये।
काछवा रोड पर नहर के समीप आल्टो कार सवार चार बदमाशों ने तमंचे के बल पर एक कार, मोबाइल और पर्स लूट लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-8 निवासी सन्नी ने बताया कि मैं आठ अगस्त की शाम को स्विफ्ट कार लेकर दोस्त संदीप निवासी प्रेम नगर करनाल और रणदीप निवासी विकास नगर मेरठ के साथ खेत में काछवा रोड भाखड़ा नहर के पास गये हुये थे। कार मैं खुद चला रहा था, जब हम तीनों वापस करनाल आ रहे थे तो बाथरूम के लिये कार सड़क पर रोक दी। इसी दौरान रात करीब साढ़े 12 बजे एक आल्टो कार करनाल की तरफ से आयी, जिसमें सवार तीन लड़के हमारे पास आये जबकि एक गाड़ी में ही बैठा रहा। तीन आरोपियों ने तमंचा दिखाकर गाड़ी की चाबी ले ली। इसके बाद डरा धमकाकर पर्स और मोबाइल भी छीन लिया। घटना के बाद चारों आरोपी काछवा की तरफ फरार हो गये।