गृह और निकाय मंत्री अनिल विज ने छापा मारा। करीब दो घंटे तक चली जांच के दौरान खामियां मिलने पर विज ने डीटीपी, डीडीए आडिट, कार्यकारी अभियंता, एमई और एक चपरासी को सस्पेंड किया। इस दौरान विज ने निगम आयुक्त, डीएमसी समेत तमाम आला अधिकारियों को भी झाड़ लगाई। विज ने ये भी कहा कि अब काम का रवैया बदल दो, लोगों को परेशान करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। विज के छापे के दौरान निगम अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति रही। वहीं विज के आने की सूचना पर काफी संख्या में शिकायतकर्ता मौके पर पहुंच गए।
विज बोले, बता देना सीएम को अनिल विज ने सस्पेंड किया है
इस दौरान भाजपा नेत्री के पति और नगर निगम में कार्यकारी अभियंता एलसी चौहान अपने कमरे में नहीं मिलने पर उनको सस्पेंड करने के आदेश दिए।
किसके पूछने पर गए थे मीटिंग में। लिखित में परमिशन है या नहीं, बिना परमिशन के आफिस क्यों छोड़ा। रजिस्टर में लिखा या नहीं। इस पर आगे से तो सारा हरियाणा करेगा, मैं सारी प्रेक्टिस देखने
आया हूं।
मुझे वही विभाग दिया जाता है तो सबसे ज्यादा बिगड़ा हुआ है। भाई तू मुझे सीएम की मत बता, बता देना मुझे अनिल विज ने सस्पेडं किया है।
पढ़ाई लिखा मंत्री हूं, अनपढ़ नहीं हूं
चार अधिकारी व चपरासी को किया सस्पेंड, आयुक्त को लगाई फटकार
- थाने और अस्पताल रहे अलर्ट। थानों के बाहर पुलिस तैनात मिली, मेडिकल कालेज समेत सिविल अस्पताल में मचा हड़ंकप।
- बढ़ते अपराध पर विज बोले, हरियाणा पुलिस को ऐसा बना दूंगा कि अपराध करते समय अपराधी को रूह कांप जाएगी। 11 से 12 बजे तक एसपी को खुला दरबार लगाने के आदेश।
-वसंत विहार के लोग विज से मिले, कालोनी का दौरा करने की अपील। विज ने कमिशनर और मेयर की लगाई दौरे की ज्यूटी।
पूरे शहर में डेढ़ करोड़ रुपये के सीसीटीवी कैमरे लगाने के टैंडर में गोलमाल के आदेश, टैंडर किया जाएगा रद्द, कराएंगे मामले की जांच
-पूरे नगर निगम को सील कर दिया गया। गेट बंद कर दोनों तरफ पुलिस कर दी तैनात। अधिकारियो ंको न जाने दिया गया और न ही बाहर जाने दिया गया।
-करनाल नगर निगम को चाहिए स्थाई आयुक्त, निगम आयुक्त निशांत यादव को भी लगाई फटकार। दो चार्ज पर विज ने कहा, आप यहां क्यों समय दोगे, आपको तो एचपीएससी को संभालना है।
मेयर और पार्षदों के साथ की बैठक
गृह और निकाय मंत्री अनिल विज ने छापा मारा। करीब दो घंटे तक चली जांच के दौरान खामियां मिलने पर विज ने डीटीपी, डीडीए आडिट, कार्यकारी अभियंता, एमई और एक चपरासी को सस्पेंड किया। इस दौरान विज ने निगम आयुक्त, डीएमसी समेत तमाम आला अधिकारियों को भी झाड़ लगाई। विज ने ये भी कहा कि अब काम का रवैया बदल दो, लोगों को परेशान करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। विज के छापे के दौरान निगम अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति रही। वहीं विज के आने की सूचना पर काफी संख्या में शिकायतकर्ता मौके पर पहुंच गए।
विज बोले, बता देना सीएम को अनिल विज ने सस्पेंड किया है
इस दौरान भाजपा नेत्री के पति और नगर निगम में कार्यकारी अभियंता एलसी चौहान अपने कमरे में नहीं मिलने पर उनको सस्पेंड करने के आदेश दिए।
किसके पूछने पर गए थे मीटिंग में। लिखित में परमिशन है या नहीं, बिना परमिशन के आफिस क्यों छोड़ा। रजिस्टर में लिखा या नहीं। इस पर आगे से तो सारा हरियाणा करेगा, मैं सारी प्रेक्टिस देखने
आया हूं।
मुझे वही विभाग दिया जाता है तो सबसे ज्यादा बिगड़ा हुआ है। भाई तू मुझे सीएम की मत बता, बता देना मुझे अनिल विज ने सस्पेडं किया है।
पढ़ाई लिखा मंत्री हूं, अनपढ़ नहीं हूं
चार अधिकारी व चपरासी को किया सस्पेंड, आयुक्त को लगाई फटकार
- थाने और अस्पताल रहे अलर्ट। थानों के बाहर पुलिस तैनात मिली, मेडिकल कालेज समेत सिविल अस्पताल में मचा हड़ंकप।
- बढ़ते अपराध पर विज बोले, हरियाणा पुलिस को ऐसा बना दूंगा कि अपराध करते समय अपराधी को रूह कांप जाएगी। 11 से 12 बजे तक एसपी को खुला दरबार लगाने के आदेश।
-वसंत विहार के लोग विज से मिले, कालोनी का दौरा करने की अपील। विज ने कमिशनर और मेयर की लगाई दौरे की ज्यूटी।
पूरे शहर में डेढ़ करोड़ रुपये के सीसीटीवी कैमरे लगाने के टैंडर में गोलमाल के आदेश, टैंडर किया जाएगा रद्द, कराएंगे मामले की जांच
-पूरे नगर निगम को सील कर दिया गया। गेट बंद कर दोनों तरफ पुलिस कर दी तैनात। अधिकारियो ंको न जाने दिया गया और न ही बाहर जाने दिया गया।
-करनाल नगर निगम को चाहिए स्थाई आयुक्त, निगम आयुक्त निशांत यादव को भी लगाई फटकार। दो चार्ज पर विज ने कहा, आप यहां क्यों समय दोगे, आपको तो एचपीएससी को संभालना है।
मेयर और पार्षदों के साथ की बैठक