पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनों को 30 नवंबर तक ही चलाने का फैसला किया है। ऐसे में दिसंबर में ट्रेनों की संख्या सीमित हो गई है। त्योहारों और शादी-विवाह में शामिल होने घर आए लोगों को अब वापसी का टिकट नहीं मिल रहा है।
कोरोना महामारी के बीच रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाकर लोगों को दिवाली और छठ पर्व मनाने के लिए घर आने की सुविधा दी। इनमें से कई लोग नवंबर और दिसंबर माह में शादी समारोह में शामिल होने भी आए हैं। शादी-विवाह का शुभ मुहूर्त 25 नवंबर से 11 दिसंबर तक है। ऐसे लोगों को अब वापस जाने की चिंता हो रही है।
पंजाब, जम्मू, कोलकाता, हटिया, केरल आदि रूटों पर सिर्फ पूजा स्पेशल ट्रेनें ही चल रही हैं, लिहाजा अन्य स्पेशल ट्रेनों का विकल्प भी नहीं है। रेलवे के जानकारों के मुताबिक पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने के लिए अभी कोई प्रस्ताव रेलवे बोर्ड से नहीं मांगा गया है। लिहाजा अब रास्ता बदलकर दो या तीन ट्रेनों से पार्ट जर्नी करना पड़ेगा।
वापस जाना मुश्किल होगा
कौड़ीराम के चंद्रभूषण ने बताया कि उनके बेटी की शादी छह दिसंबर को है। परिवार के लोग और कई रिश्तेदार बाहर से आ रहे हैं। आने का टिकट हो गया है, लेकिन जाने के लिए कोई ट्रेन नहीं है। लॉकडाउन के चलते शादी पहले टली थी, अब टालना उचित नहीं है।
ज्योतिषाचार्य मनीष मोहन कहते हैं कि इस वर्ष मांगलिक कार्य के लिए शुभ मुहूर्त कम हैं। 25 नवंबर के बाद शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएगा। नवंबर में 25, 27, 29, 30 और दिसंबर में 1, 6, 7, 9, 10 और 11 को ही विवाह के लिए मुहूर्त है।
रेलवे बोर्ड से पूजा स्पेशल ट्रेनों को 30 नवंबर तक चलाने का निर्देश है। इसके बाद बोर्ड का जो निर्देश आएगा, उसके मुताबिक ट्रेनों का संचालन होगा।
- पंकज कुमार सिंह, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे
गोरखपुर से होकर चलने वाली कुछ प्रमुख स्पेशल ट्रेनें
ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम कब तक चलेंगी
05028 गोरखपुर हटिया पूजा स्पेशल 30 नवंबर तक
05027 हटिया-गोरखपुर पूजा स्पेशल 01 दिसंबर तक
01079 एलटीटी-गोरखपुर पूजा स्पेशल 26 नवंबर तक
01080 गोरखपुर-एलटीटी पूजा स्पेशल 28 नवंबर तक
05529 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल 25 नवंबर तक
05530 आनंद विहार-सहरसा स्पेशल 26 नवंबर तक
05211 दरभंगर-अमृतसर पूजा स्पेशल 30 नवंबर तक
05212 अमृतसर-दरभंगा पूजा स्पेशल 02 दिसंबर तक
05531 सहरसा-अमृतसर पूजा स्पेशल 29 नवंबर तक
05532 अमृतसर-सहरसा पूजा स्पेशल 30 नवंबर तक
04083 कटिहार-दिल्ली पूजा स्पेशल 28 नवंबर तक
04084 दिल्ली-कटिहार पूजा स्पेशल 27 नवंबर तक
84411 सहरसा-दिल्ली सुविधा सुपरफास्ट 29 नवंबर तक
84412 दिल्ली-सहरसा सुविधा सुपरफास्ट 29 नवंबर तक
05047 कोलकाता-गोरखपुर पूजा स्पेशल 30 नवंबर तक
05048 गोरखपुर-कोलकाता पूजा स्पेशल 30 नवंबर तक
02511 गोरखपुर-तिरूवंतपुरम पूजा स्पेशल 29 नवंबर तक
02512 तिरूवंतपुरम-गोरखपुर पूजा स्पेशल 02 दिसंबर तक
रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनों को 30 नवंबर तक ही चलाने का फैसला किया है। ऐसे में दिसंबर में ट्रेनों की संख्या सीमित हो गई है। त्योहारों और शादी-विवाह में शामिल होने घर आए लोगों को अब वापसी का टिकट नहीं मिल रहा है।
कोरोना महामारी के बीच रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाकर लोगों को दिवाली और छठ पर्व मनाने के लिए घर आने की सुविधा दी। इनमें से कई लोग नवंबर और दिसंबर माह में शादी समारोह में शामिल होने भी आए हैं। शादी-विवाह का शुभ मुहूर्त 25 नवंबर से 11 दिसंबर तक है। ऐसे लोगों को अब वापस जाने की चिंता हो रही है।
पंजाब, जम्मू, कोलकाता, हटिया, केरल आदि रूटों पर सिर्फ पूजा स्पेशल ट्रेनें ही चल रही हैं, लिहाजा अन्य स्पेशल ट्रेनों का विकल्प भी नहीं है। रेलवे के जानकारों के मुताबिक पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने के लिए अभी कोई प्रस्ताव रेलवे बोर्ड से नहीं मांगा गया है। लिहाजा अब रास्ता बदलकर दो या तीन ट्रेनों से पार्ट जर्नी करना पड़ेगा।
वापस जाना मुश्किल होगा
कौड़ीराम के चंद्रभूषण ने बताया कि उनके बेटी की शादी छह दिसंबर को है। परिवार के लोग और कई रिश्तेदार बाहर से आ रहे हैं। आने का टिकट हो गया है, लेकिन जाने के लिए कोई ट्रेन नहीं है। लॉकडाउन के चलते शादी पहले टली थी, अब टालना उचित नहीं है।
25 से 11 दिसंबर तक ही मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य मनीष मोहन कहते हैं कि इस वर्ष मांगलिक कार्य के लिए शुभ मुहूर्त कम हैं। 25 नवंबर के बाद शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएगा। नवंबर में 25, 27, 29, 30 और दिसंबर में 1, 6, 7, 9, 10 और 11 को ही विवाह के लिए मुहूर्त है।
रेलवे बोर्ड से पूजा स्पेशल ट्रेनों को 30 नवंबर तक चलाने का निर्देश है। इसके बाद बोर्ड का जो निर्देश आएगा, उसके मुताबिक ट्रेनों का संचालन होगा।
- पंकज कुमार सिंह, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे
गोरखपुर से होकर चलने वाली कुछ प्रमुख स्पेशल ट्रेनें
ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम कब तक चलेंगी
05028 गोरखपुर हटिया पूजा स्पेशल 30 नवंबर तक
05027 हटिया-गोरखपुर पूजा स्पेशल 01 दिसंबर तक
01079 एलटीटी-गोरखपुर पूजा स्पेशल 26 नवंबर तक
01080 गोरखपुर-एलटीटी पूजा स्पेशल 28 नवंबर तक
05529 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल 25 नवंबर तक
05530 आनंद विहार-सहरसा स्पेशल 26 नवंबर तक
05211 दरभंगर-अमृतसर पूजा स्पेशल 30 नवंबर तक
05212 अमृतसर-दरभंगा पूजा स्पेशल 02 दिसंबर तक
05531 सहरसा-अमृतसर पूजा स्पेशल 29 नवंबर तक
05532 अमृतसर-सहरसा पूजा स्पेशल 30 नवंबर तक
04083 कटिहार-दिल्ली पूजा स्पेशल 28 नवंबर तक
04084 दिल्ली-कटिहार पूजा स्पेशल 27 नवंबर तक
84411 सहरसा-दिल्ली सुविधा सुपरफास्ट 29 नवंबर तक
84412 दिल्ली-सहरसा सुविधा सुपरफास्ट 29 नवंबर तक
05047 कोलकाता-गोरखपुर पूजा स्पेशल 30 नवंबर तक
05048 गोरखपुर-कोलकाता पूजा स्पेशल 30 नवंबर तक
02511 गोरखपुर-तिरूवंतपुरम पूजा स्पेशल 29 नवंबर तक
02512 तिरूवंतपुरम-गोरखपुर पूजा स्पेशल 02 दिसंबर तक