Hindi News
›
Entertainment
›
Television
›
Mtv Splitsvilla Season 14 Uorfi Urfi Javed Gets Upset Kashish Mukesh Pundir Know The Reason
{"_id":"6381a480ff69b335e76c41dc","slug":"mtv-splitsvilla-season-14-uorfi-urfi-javed-gets-upset-kashish-mukesh-pundir-know-the-reason","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Splitsvilla 14: स्पिलिट्सविला 14 में कशिश पर फूंटा उर्फी का गुस्सा, पहले की तारीफ फिर बताया ठरकी, वीडियो वायरल","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Splitsvilla 14: स्पिलिट्सविला 14 में कशिश पर फूंटा उर्फी का गुस्सा, पहले की तारीफ फिर बताया ठरकी, वीडियो वायरल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: वर्तिका तोलानी
Updated Sat, 26 Nov 2022 11:46 AM IST
उर्फी जावेद इन दिनों एमटीवी के पॉपुलर शो स्पिलिट्सविला 14 में अपना जलवा बिखेर रही हैं। अब अभिनेत्री अपने फैशन की वजह से कम बल्कि शो की वजह से ज्यादा चर्चा में बनी हुई हैं। इसी बीच उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में उर्फी जावदे शो के एक कंटेस्टेंट कशिश ठाकुर पर अपना गुस्सा निकालते नजर आ रही हैं।
उर्फी और कशिश का यह वीडियो देख उनके फैंस हैरान हैं। क्योंकि अभी तक यह दिखाया गया था कि उर्फी और कशिश के बीच सब कुछ सही है। इतना ही नहीं, दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे थे। लेकिन, दोनों के बीच कुछ होता उससे पहले ही लड़ाई हो गई। सामने आए प्रोमो में दिखाया गया है कि दोनों के बीच किसी बात पर बहस होने लगती है।
दरअसल, सामने आए वीडियो में दिखाया गया है कि उर्फी जावेद को कशिश का बिहेवियर पसंद नहीं आता। उन्हें लगता है कि उनके साथ होने के बावजूद कशिश दूसरी कंटेस्टेंट के फूलों को क्यों स्वीकार कर रहे हैं। कशिश का ऐसा व्यवहार देख उर्फी परेशान हो जाती हैं और उन्हें ठरकी कह देती हैं।
उर्फी पहले कशिश की तारीफ करती हैं और फिर उन्हें ठरकी कह देती हैं। उर्फी का यह मजाक कशिश को पसंद नहीं आता है और वो भड़क जाते हैं। कशिश, उर्फी से कहते हैं, 'शब्दों का संभालकर इस्तेमाल करें'। उर्फी बात को संभालते हुए कहती हैं, 'शांत हो जाओ, मैं मजाक कर रही थी। तुम मुझसे लड़ क्यों रहे हो। चिल्लाओं मत मुझपर।' जिसके बाद दोनों के बीच बहस होने लगती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।