साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पाःद राइज' को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है। फिल्म ने भारत में ही नहीं विदेश में भी धमाल मचाया है और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। वहीं, अब फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए यह रूस में भी रिलीज के लिए तैयार है। दिसंबर में होने वाले फिल्म के प्रीमियर में भाग लेने के लिए अल्लू अर्जुन भी रूस जाएंगे।
'पुष्पा: द राइज' दिसंबर में रूस में रिलीज होगी। ऐसे में एक हफ्ते पहले ही अल्लू अर्जुन रूस में फिल्म का प्रचार करने के लिए रवाना होंगे। वहीं, फिल्म के दूसरे पार्ट 'पुष्पाः द रूल' का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग चल रही है और यह जल्द ही सिनेमाघरों में भी दस्तक देगी। खबरों की मानें तो 'पुष्पा 2' पहले भाग से भी काफी भव्य होगी। निर्देशक सुकुमार इसमें किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। फिल्म की शूटिंग बैंकॉक में की गई है।
Kartik Aaryan: ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना को डेट कर रहे हैं कार्तिक? अभिनेता ने बताई अपने रिश्ते की सच्चाई