Hindi News
›
Entertainment
›
Television
›
Bigg Boss 16: Shalin Bhanot nominates sumbul touqeer khan saying papa bacha lenge in salman khan hosted show
{"_id":"638498a0e19a3e76d928e4f4","slug":"bigg-boss-16-shalin-bhanot-nominates-sumbul-touqeer-khan-saying-papa-bacha-lenge-in-salman-khan-hosted-show","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bigg Boss 16: एलिमिनेशन राउंड में सामने आएगा शालीन का असली चेहरा! सुंबुल तौकीर को नॉमिनेट कर बोली यह बात","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Bigg Boss 16: एलिमिनेशन राउंड में सामने आएगा शालीन का असली चेहरा! सुंबुल तौकीर को नॉमिनेट कर बोली यह बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पलक शुक्ला
Updated Mon, 28 Nov 2022 05:27 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
'बिग बॉस 16' के घर में आने वाले दिनों में कंटेस्टेंट्स के सिर पर नॉमिनेशन की तलवार लटकने वाली है। आने वाला नॉमिनेशन एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि इसमें सभी घर वाले एक-दूसरे का नाम लेगें।
सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस' के 16वें सीजन में वैसे तो हर रोज नए ड्रामे देखने को मिल रहे हैं। लेकिन शालीन भनोट, टीना दत्ता और सुंबुल तौकीर खान के बीच रिश्तों में आए दिन नए उतार-चढ़ाव आ रहे हैं, जो दर्शकों को खूब भा रहे हैं। पिछले हफ्ते वीकएंड के वार में बिग बॉस ने जहां तीनों के माता-पिता का आमना-सामना कराया, वहीं अब शालीन और सुंबुल के बीच एक नया तूफान आने को है। दरअसल, शालीन भनोट ने सुंबुल तौकीर को एलिमिनेट कर दिया है।
'बिग बॉस 16' के घर में आने वाले दिनों में कंटेस्टेंट्स के सिर पर नॉमिनेशन की तलवार लटकने वाली है। आने वाला नॉमिनेशन एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि इसमें सभी घर वाले एक-दूसरे का नाम लेगें। इसमें भी कोई दो राय नहीं है कि शालीन भनोट और सुंबुल तौकीर की दोस्ती में पिछले दिनों आई दरार अब बढ़ती जा रही है। रोज दोनों के बीच मतभेद देखने को मिल रहे हैं, जिसका एक हालिया उदाहरण बिग बॉस 16 के नए प्रोमो में देखने को मिला है। दरअसल, लेटेस्ट प्रोमो में शालीन भनोट ने सुंबुल तौकीर को एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। Jhalak Dikhhla Jaa 10: गुंजन सिन्हा के शो जीतने पर फूटा लोगों का गुस्सा, मेकर्स को बोले- शर्म करो
साझा किए गए नए प्रोमो वीडियो में बिग बॉस को कहते सुना जा सकता है कि, 'नॉमिनेशन राउंड में आप सबका स्वागत है।' इसके तुरंत बाद ही शालीन भनोट बिग बॉस से कहते हैं, 'मैं सुंबुल को नॉमिनेट कर रहा हूं। इनके पापा इन्हें बचा लेंगे क्योंकि वह घर से बाहर हैं।' इसके बाद सुंबुल ने भी शालीन की बात का जवाब देते हुए चुटकी ली और बोलीं, 'मुझे नॉमिनेट कर रहे हो या मेरे पापा को?' इनके अलावा अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी और सौंदर्या शर्मा भी नॉमिनेशन राउंड में साजिद खान और शिव ठाकरे के खिलाफ वोट करेंगी। सामने आए प्रोमो के बाद इस हफ्ते डबल एलिमिनेशन होता नजर आ रहा है। Bigg Boss: एक बार फिर बिग बॉस के घर में नजर आएंगी राखी सावंत, लेंगी वाइल्ड कार्ड एंट्री, शो में आएगा ट्विस्ट
आपको बता दें, पिछले हफ्ते सलमान खान ने शालीन भनोट, टीना दत्ता और सुंबुल तौकीर के माता-पिता का सामना कराया था। इस दौरान सुंबुल के पिता ने शालीन और टीना के बारे में बहुत कुछ गलत कहा था। इससे पहले भी सुंबुल के पिता ने उनसे फोन पर बात करते हुए इन दोनों के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसका पता लगने के बाद शालीन और टीना उन पर खूब भड़के थे। बस तभी से शालीन और सुंबुल की दोस्ती में दरार पड़ गई है। Irene Cara: 63 वर्ष की आयु में मशहूर गायिका इरेन कारा का निधन, ऑस्कर समेत इन अवॉर्ड्स से हो चुकी हैं सम्मानित
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।