लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Entertainment ›   Television ›   Bigg Boss 16 MC Stan nominated for four weeks after fighting with Shaleen Bhanot

Bigg Boss 16: शालीन भनोट से लड़ाई करना एमसी स्टैन को पड़ा भारी, सलमान खान ने सुनाई रैपर को सख्त सजा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कविता गोसाईंवाल Updated Sat, 19 Nov 2022 11:51 PM IST
सार

'बिग बॉस 16' में एमसी स्टैन और शालीन भनोट की जमकर लड़ाई हुई और यह मुद्दा वीकएंड का वार में भी उठा। सलमान खान ने एमसी स्टैन को सख्त सजा भी दी है।

Bigg Boss 16 MC Stan nominated for four weeks after fighting with Shaleen Bhanot
बिग बॉस 16 - फोटो : इंस्टाग्राम

विस्तार

'बिग बॉस 16' में गुरुवार और शुक्रवार के एपिसोड में शालीन भनोट और एमसी स्टैन के बीच जमकर बवाल देखने को मिला। टीना दत्ता की चिंता में शुरू हुई दोनों की लड़ाई गाली-गलौज तक जा पहुंची थी, जिसके बाद जब शालीन, स्टैन और टीना को 'बिग बॉस' ने कंफेशन रूम में बुलाया तब भी शालीन का गुस्सा देखने को मिला। वहीं, अब वीकएंड का वार में सलमान खान ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की। साथ ही उन्होंने एक-एक कंटेस्टेंट को जमकर फटकार लगाई। इतना ही नहीं, सलमान खान ने एमसी स्टैन को एक सख्त सजा भी सुनाई है। 



एमसी स्टैन को दी सुनने की सलाह
दरअसल, शालीन भनोट के साथ लड़ाई में एमसी स्टैन ने सबसे पहले अपशब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद शालीन भनोट ने भी गलत शब्दों का इस्तेमाल किया और फिर दोनों के बीच बवाल बढ़ता गया। इस पर सलमान खान ने एमसी स्टैन से कहा कि अगर आप गाली देते हैं तो लोगों की सुनने की भी शक्ति रखो क्योंकि सामने वाला इंसान आपको डबल ही देगा। अगर सुनने की क्षमता नहीं है तो देनी भी नहीं चाहिए।

Bigg Boss 16: शालीन संग सुंबुल तौकीर की नजदीकियां देख भड़के सलमान खान, फूट-फूट कर रोती दिखीं 'इमली'

चार हफ्तों के लिए नॉमिनेट स्टैन
इसके आगे सलमान खान ने यह भी बताया कि स्टैन अगले चार हफ्तों के लिए 'बिग बॉस' से नॉमिनेट हैं। सलमान खान ने कहा कि मैं आपको इस लड़ाई का नतीजा बताना चाहता हूं, जो आपको बिग बॉस की तरफ से भी नहीं बताया गया है। स्टैन आप चार हफ्तों के लिए नॉमिनेट हो गए हैं। अगर टीना नहीं होतीं तो आप कल ही घर से बाहर चले जाते। सलमान खान की यह बातें सुनकर एमसी स्टैन थोड़ा मायूस हो जाते हैं।

FIFA 2022: किसी के पास फुटबॉल टीम तो कोई क्लब का सदस्य, जानें किन-किन सितारों के सिर चढ़ता है फीफा का फीवर

खत्म हुआ विवाद
हालांकि, इस पूरी बातचीत के बाद सलमान खान ने शालीन और स्टैन के झगड़ों को खत्म भी करवाया। सलमान खान ने पहले शालीन को बताया कि अगर वह 'बिग बॉस' से जाते हैं तो उन्हीं का नुकसान होगा, जिसके बाद शालीन शो से नहीं जाने का फैसला लेते हैं। इसके बाद ही सलमान, शालीन और स्टैन का झगड़ा खत्म करवाते हैं। इस दौरान स्टैन ने शालीन को सॉरी कहा और फिर दोनों कंटेस्टेंट गले भी मिले।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed