Hindi News
›
Entertainment
›
South Cinema
›
Bhola Shankar Chiranjeevi keerthy suresh Tamannaah Bhatia starring south film will release on 11 march 2023
{"_id":"641a0e38320eb60a460ac6ee","slug":"bhola-shankar-chiranjeevi-keerthy-suresh-tamannaah-bhatia-starring-south-film-will-release-on-11-march-2023-2023-03-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bhola Shankar: चिरंजीवी की 'भोला शंकर' की रिलीज डेट का एलान, फिल्म इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Bhola Shankar: चिरंजीवी की 'भोला शंकर' की रिलीज डेट का एलान, फिल्म इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Wed, 22 Mar 2023 07:53 AM IST
मेगास्टार चिरंजीवी और मेहर रमेश ने पहली बार फिल्म 'भोला शंकर' के लिए सहयोग किया है। यह एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब फिल्म की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। मेकर्स ने उगादि पर्व यानी गुड़ी पड़वा के अवसर पर फिल्म की रिलीज डेट को लेकर आधिकारिक घोषणा की।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
उगादि के शुभ अवसर पर सभी को बधाई देते हुए निर्माता फैंस के लिए बड़ा अपडेट लाए हैं। मेकर्स ने एलान किया है कि यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह अच्छी ओपनिंग कर सकती है। रिलीज के बाद 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का फिल्म को फायदा मिल सकता है। वहीं, मेगास्टार चिरंजीवी के फैंस के लिए भी बड़ा त्योहार उसी महीने है यानी अभिनेता का जन्मदिन, जो 22 फरवरी को है। ऐसे में फिल्म शानदार कमाई कर सकती है।
फिल्म के निर्माताओं ने चिरंजीवी, कीर्ति सुरेश और तमन्ना भाटिया की फिल्म 'भोला शंकर' का पोस्टर भी जारी किया है। इस पोस्टर में सभी कलाकार पारंपरिक परिधानों में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में तमन्ना, चिरंजीवी के साथ मुख्य भूमिका निभा रही हैं। वहीं, कीर्ति सुरेश फिल्म में अभिनेता की बहन का किरदार निभाती नजर आएंगी।
वहीं, बात करें फिल्म की तो 'भोला शंकर' तमिल फिल्म 'वेदलम' की आधिकारिक तेलुगू रीमेक है। 'वेदलम' में साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार, लक्ष्मी मेनन और श्रुति हासन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। वहीं, अब 'भोला शंकर' की रिलीज डेट के एलान के बाद फैंस के बीच खुशी की लहर है और वह सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।