Hindi News
›
Entertainment
›
Kamya Punjabi remembers late Pratyusha Banerjee on her death anniversary shares an emotional video
{"_id":"64293917273d9aa9eb0143bc","slug":"kamya-punjabi-remembers-late-pratyusha-banerjee-on-her-death-anniversary-shares-an-emotional-video-2023-04-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kamya Panjabi: 'बालिका वधु' की प्रत्यूषा बनर्जी को याद कर छलका काम्या पंजाबी का दर्द, शेयर किया इमोशनल वीडियो","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Kamya Panjabi: 'बालिका वधु' की प्रत्यूषा बनर्जी को याद कर छलका काम्या पंजाबी का दर्द, शेयर किया इमोशनल वीडियो
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sun, 02 Apr 2023 01:56 PM IST
काम्या ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर प्रत्यूषा बनर्जी की याद में फैंस संग एक वीडियो साझा किया है। यह वीडियो कुछ तस्वीरों का कलेक्शन है। इन तस्वीरों में काम्या के साथ अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी नजर आ रही हैं।
काम्या और प्रत्यूषा
- फोटो : social media
Link Copied
विस्तार
Follow Us
टीवी की सबसे पॉपुलर अभिनेत्री काम्या पंजाबी के अभिनय के फैंस दीवाने हैं। काम्या पंजाबी छोटे पर्दे के कई टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। काम्या पंजाबी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस से बहुत प्यार करती हैं, लेकिन जब कोई यूजर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश करता है तो वह जवाब देने से भी पीछे नहीं हटती हैं। हाल ही में, काम्या ने 'बालिका वधु' फेम प्रत्यूषा बनर्जी को याद कर एक वीडियो शेयर किया है।
वीडियो साझा कर प्रत्यूषा को किया याद
काम्या ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर प्रत्यूषा बनर्जी की याद में फैंस संग एक वीडियो साझा किया है। यह वीडियो कुछ तस्वीरों का कलेक्शन है। इन तस्वीरों में काम्या के साथ अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी नजर आ रही हैं। पुराने दिनों को याद करते हुए काम्या ने इस इमोशनल वीडियो को शेयर किया है। साथ ही बहुत ही भावुक कर देने वाला कैप्शन दिया है। फैंस भी इस वीडियो को देखकर काफी इमोशनल हो रहे हैं।
काम्या ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'कभी-कभी सोचती हूं कहां होगी तू। हमें याद करती होगी? खुश तो होगी ना? क्या वहां से हम सबको देख रही होगी ? फिर सोचती हूं न ही देखें तो अच्छा है। न याद करे कभी हमें। सब कुछ भूल जाए और बस खुश रहे।बहुत खुश, लेकिन याद रखना मैं तुझे हमेशा याद रखूंगी। फर्स्ट अप्रैल।' काम्या की इस वीडियो में प्रत्यूषा बनर्जी के साथ बिताए बेस्ट मोमेंट्स की तस्वीरें हैं, जिन्हें शेयर कर वह काफी इमोशनल हुईं।
काम्या के इस पोस्ट पर उनके फैंस भी काफी इमोशनल हो रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, आज भी प्रत्यूषा हमारे दिलों में जिंदा हैं। हम कभी उन्हें नहीं भूल सकते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा, हौसला रखिए काम्या, वह जहां भी होगी बेहद खुश हो होगी। एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, सच में कभी-कभी प्रत्यूषा की बहुत याद आती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।