{"_id":"642945d33ecc6ffdcc0bb64c","slug":"iron-man-fame-hollywood-superstar-robert-downey-jr-chewing-gum-on-sale-at-res-45-lakh-2023-04-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Robert Downey: नीलाम हो रही है इस अभिनेता द्वारा चबाई गई च्युइंग गम, कीमत इतनी की खरीद सकते हैं लग्जरी गाड़ी","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
Robert Downey: नीलाम हो रही है इस अभिनेता द्वारा चबाई गई च्युइंग गम, कीमत इतनी की खरीद सकते हैं लग्जरी गाड़ी
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: प्रियंका नेगी
Updated Sun, 02 Apr 2023 02:40 PM IST
एक वक्त था जब भारत के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की गाड़ी कहीं से गुजरती थी तो उनकी महिला फैंस उस जगह की मिट्टी को उठाकर अपने मांग में सिंदूर की तरह भर लिया करती थीं। देव आनंद पर काले कोट पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था क्योंकि लड़कियां उन्हें देखकर उनपर फिदा हो जाया करती थीं और कई तो अपने पसंदीदा स्टार्स के लिए सुसाइड कर लेती थीं। आपको लग सकता है कि सुपरस्टार्स का वो दौर चला गया, अब आज के वक्त में ऐसा नहीं होता होगा। अगर आप वाकई ऐसा सोचते हैं तो आप पूरी तरह गलत हैं। इन दिनों भारत में नहीं, बल्कि अमेरिका में ऐसी विचित्र घटना देखने को मिल रही है।
ऑनलाइन ई कॉमर्स साइट ई-बे पर इन दिनों एक खाया हुआ च्युइंग गम बिक रहा है। जी हां, एक मामूली च्युइंग गम, वो भी चबाया हुआ, ऑनलाइन बिक रहा है। अगर आप इतने में हैरान हो गए तो अभी रुकिए, आपको इससे भी ज्यादा हैरानी तब होगी जब आप इस च्युइंग गम का दाम जानेंगे।
रॉबर्ट डाउनी जूनियर की नेटवर्थ
- फोटो : instagram/robertdowneyjr
आपको सुनकर यकीन होगा, लेकिन ये सच है कि आयरन मैन फेम रॉबर्ट डाउनी जूनियर की चबाकर थूकी हुई च्यूइंग गम को ऑनलाइन बेचा जा रहा है, जिसकी कीमत सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। रॉबर्ट की चबाकर थूकी हुई च्यूइंग गम की नीलामी हो रही है। न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये च्यूइंग गम 45 लाख रुपए में बिक रहा है। वहीं, ये फाइनल नहीं बल्कि बेस प्राइस है। बता दें कि ई बे पर इस च्यूइंग गम की नीलामी हो रही है। इस खबर पर तेजी से सोशल मीडिया यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं।
बता दें कि 13 फरवरी, 2023 को एक्टर/फिल्ममेकर जॉन फैवरो का लॉस एंजेलिस में डॉल्बी थिएटर के पास हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार का अनावरण हुआ था। बता दें कि वहां सड़क किनारे साइडवॉक पर ढेर सारे फिल्म स्टार्स और फिल्ममेकर्स के नाम का स्टार बना हुआ है। इस दौरान फिल्ममेकर जॉन फैवरो के साथ रॉबर्ट डाउनी जूनियर और इंटरनेशन शेफ रॉय चोई भी मौजूद थे। इसी इवेंट के दौरान रॉबर्ट ने अपने मुंह से मुंह से च्यूइंग गम निकालकर जमीन पर चिपका दिया। इसके बाद फिर क्या था एक शख्स ने उस च्यूइंग गम को उठा लिया और ईबे पर नीलामी के लिए डाल दिया। इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।