{"_id":"635cac3cdfa19657e01d366b","slug":"dirty-dancing-dancer-testifies-in-court-against-me-too-accused-harvey-weinstein","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Me Too: वह मुझे होटल के रूम में ले गया और... डांसर ने बताई हॉलीवुड प्रोड्यूसर की सच्चाई, 2017 में लगा था आरोप","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
Me Too: वह मुझे होटल के रूम में ले गया और... डांसर ने बताई हॉलीवुड प्रोड्यूसर की सच्चाई, 2017 में लगा था आरोप
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: वर्तिका तोलानी
Updated Sat, 29 Oct 2022 12:05 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वी विंस्टीन पर 2017 में यौन शोषण का आरोप लगाया गया था, जिसकी सुनवाई गुरुवार को अमेरिका के लॉस एंजलिस के कोर्ट में हुई।
हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वी विंस्टीन पर कई महिलाओं ने MeToo मूवमेंट के दौरान यौन शोषण का आरोप लगाया था। अब अमेरिका के लॉस एंजलिस के कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है। ट्रायल में एशली एम नाम की महिला ने अपने साथ हुए शोषण की दिल दहला देने वाली घटना सुनाई। डांसर ने बताया कि साल 2003 में विंस्टीन ने पोर्टो रीको के एक होटल में उनका शोषण किया था। इतना ही नहीं एशली एम नाम ने बताया कि फिल्म निर्माता ने उनसे बिना कपड़ो के मसाज की मांग भी की थी।
कोर्ट में गवाही देते हुए डांसर ने कहा, जब फिल्म निर्माता ने मेरा शोषण किया तब मैं मात्र 22 साल की थी। इस भयावह घटना ने मेरे ऊपर गहरी छाप छोड़ी है। 19 साल पहले हुई घटना के बारे में बताते हुए एशली कहती हैं, "मैं फिल्म के लिए दूसरे डांसर्स के साथ बॉलरूम डांस सीन शूट करने वाली थी। लेकिन, फिल्म निर्माता हार्वी विंस्टीन मुझे बाहर ले गए। उन्होंने मुझसे कहा कि उन्होंने हॉलीवुड एक्ट्रेस ग्वेनेथ पाल्ट्रो के साथ नेकेड मसाज किया हुआ है और अगर मैं भी ऐसा करती हूं तो वह मेरा करियर बना देंगे।
एशली ने आगे कहा, हार्वी विंस्टीन काफी गुस्सैल हैं। एक बार वह मेरा सेट के बाहर इंतजार कर रहे थे। जैसे ही शूटिंग खत्म हुई उन्होंने मुझे अपनी कार में बैठने के लिए कहा। उस समय मैं बहुत डर गई थी। लेकिन, जब फिल्म निर्माता की असिस्टेंट के समझाया तो मैं गाड़ी में बैठ गई। वह मुझे एक होटल ले गए। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं। मैं बहुत डर गई थी।
एशली ने बताया कि फिल्म निर्माता हार्वी विंस्टीन उनके सामने गंदी हरकत शुरू कर दी। यह देखकर मैं रोने लगी। हार्वी विंस्टीन ने कहा कि यह ठीक है। हम कुछ गलत नहीं कर रहे हैं। हम बस बिना कपड़ों के ही तो हैं। मैं तो सिर्फ इसी बात का शुक्र मना रही थी कि उसने मेरे साथ दुष्कर्म नहीं किया। मैं बहुत डर गई थी और मौक मिलते ही वहां से भाग निकली।'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।