{"_id":"635cb6b0d7a35728f0329f3d","slug":"bigg-boss-16-archana-gautam-sajid-khan-angry-on-gautam-vig-sacrifice-food-for-captaincy","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bigg Boss 16: कैप्टन बनने के लिए गौतम विज ने राशन का किया बलिदान, भड़कीं अर्चना; साजिद खान बोले- अब तू देख","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Bigg Boss 16: कैप्टन बनने के लिए गौतम विज ने राशन का किया बलिदान, भड़कीं अर्चना; साजिद खान बोले- अब तू देख
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कविता गोसाईंवाल
Updated Sat, 29 Oct 2022 11:22 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
सलमान खान 'बिग बॉस' में एक बहुत बड़ा गेम खेलने वाले हैं। सलमान खान गौतम विज के सामने कैप्टेंसी के बदले घर का राशन मांगते दिखाई देंगे और गौतम भी इसके लिए राजी हो जाएंगे।
'बिग बॉस 16' में इस हफ्ते का 'शुक्रवार का वार' काफी मजेदार रहा। बीते हफ्ते सलमान खान ने शो को होस्ट नहीं किया था लेकिन शुक्रवार को आते ही सलमान ने सारी कमी पूरी कर दी। अभिनेता ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने सुम्बुल तौकीर और अंकित गुप्ता को आईना दिखाने का काम किया है लेकिन अपकमिंग एपिसोड में सलमान एक बहुत बड़ा गेम खेलने वाले हैं, जिसमें पूरा घर फंस कर रह जाएगा। सलमान खान गौतम विज के सामने कैप्टेंसी के बदले घर का राशन मांगते दिखाई देंगे और गौतम भी इसके लिए राजी हो जाएंगे। इसके बाद शुरू होगा घर में महासंग्राम...
मेकर्स ने शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान गौतम विज के सामने एक शर्त रखते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान गौतम विज को बोलते हैं कि आप इस घर के नए कैप्टन बन सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको घर का सारा राशन देना होगा। सलमान की इस बात पर गौतम कहते हैं कि मैं इस बात को मानता हूं। इसके बाद घर में सभी कंटेस्टेंट्स का गुस्सा गौतम पर फट पड़ता है।
गौतम की बात सुनकर अर्चना चिल्लाते हुए कहती हैं, 'यह होता कौन है हमारा राशन दांव पर लगाने वाला।' वहीं, साजिद खान गुस्से में कहते हैं, 'कैप्टन बनने के लिए राशन दे दिया सारा। इसे सिर्फ नॉमिनेशन से बचना है। अब तू मेरा क्रोथ देखेगा।' सोशल मीडिया पर 'बिग बॉस' का यह प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि 'बिग बॉस' के बीते एपिसोड में कटरीना कैफ नजर आई थीं। कटरीना अपनी फिल्म 'फोन भूत' का प्रमोशन करने पहुंची थीं। इस मौके पर कटरीना के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर भी मौजूद थे। कटरीना ने 'बिग बॉस' में आकर सलमान खान के साथ 'टिप टिप बरसा पानी' गाने पर डांस किया था। कटरीना पीले रंग की फुल स्लीव बॉडीकॉन ड्रेस में काफी हॉट लगी थीं। एक्ट्रेस ने अपना लुक पोनी से पूरा किया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।