विद्या बालन की आने वाली फिल्म 'तुम्हारी सुलु' का नया टीजर पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। पोस्टर काफी अच्छा है। इसमें चेहरा तो नहीं दिखाया गया है लेकिन विद्या बालन को पीछे से दिखाया गया है। इसमें उन्होंने साड़ी पहनी हुई है और घरेलू महिला की तरह चोटी बनाई हुई साथ पर्स भी टांगा हुआ है।
इसके साथ ही पोस्टर में बताया गया है कि फर्स्ट लुक 15 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। विद्या इस फिल्म में आरजे की भूमिका में होंगी। इससे पहले विद्या 'लगे रहो मुन्ना भाई' में आरजे का किरदार निभा चुकी हैं। 'बेगम जान' के बाद विद्या गुलशन कुमार की इस फिल्म में नजर आने वाली हैं।
पढ़ें- डेब्यू करने के लिए तैयार हैं अक्षय कुमार के साले, ऑडिशन के समय ये कहकर कर दिए जाते थे रिजेक्ट
फिल्म को सुरेश त्रिवेणी डायरेक्ट कर रहे हैं जिन्होंने इससे पहले 'मौका मौका' जैसे एड डायरेक्ट किए हैं। 'तुम्हारी सुलु' में मानव कौल उनके पति की भूमिका में हैं और नेहा धूपिया विद्या की बॉस का किरदार निभा रही हैं। विद्या की ये फिल्म इसी साल 1 दिसंबर को रिलीज होगी।
विद्या बालन की आने वाली फिल्म 'तुम्हारी सुलु' का नया टीजर पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। पोस्टर काफी अच्छा है। इसमें चेहरा तो नहीं दिखाया गया है लेकिन विद्या बालन को पीछे से दिखाया गया है। इसमें उन्होंने साड़ी पहनी हुई है और घरेलू महिला की तरह चोटी बनाई हुई साथ पर्स भी टांगा हुआ है।
इसके साथ ही पोस्टर में बताया गया है कि फर्स्ट लुक 15 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। विद्या इस फिल्म में आरजे की भूमिका में होंगी। इससे पहले विद्या 'लगे रहो मुन्ना भाई' में आरजे का किरदार निभा चुकी हैं। 'बेगम जान' के बाद विद्या गुलशन कुमार की इस फिल्म में नजर आने वाली हैं।
पढ़ें- डेब्यू करने के लिए तैयार हैं अक्षय कुमार के साले, ऑडिशन के समय ये कहकर कर दिए जाते थे रिजेक्ट
फिल्म को सुरेश त्रिवेणी डायरेक्ट कर रहे हैं जिन्होंने इससे पहले 'मौका मौका' जैसे एड डायरेक्ट किए हैं। 'तुम्हारी सुलु' में मानव कौल उनके पति की भूमिका में हैं और नेहा धूपिया विद्या की बॉस का किरदार निभा रही हैं। विद्या की ये फिल्म इसी साल 1 दिसंबर को रिलीज होगी।