Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Tu Jhooti Main Makkar Starrer Ranbir Kapoor Talk About Daughter Raha birth actor want spend time with her
{"_id":"63fde37b2247da03690e5389","slug":"tu-jhooti-main-makkar-starrer-ranbir-kapoor-talk-about-daughter-raha-birth-actor-want-spend-time-with-her-2023-02-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ranbir Kapoor: बेटी राहा की वसीयत पर रणबीर से पूछा गया सवाल, एक्टर ने दिया हैरान कर देने वाला जवाब","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Ranbir Kapoor: बेटी राहा की वसीयत पर रणबीर से पूछा गया सवाल, एक्टर ने दिया हैरान कर देने वाला जवाब
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति वर्मा
Updated Tue, 28 Feb 2023 04:59 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
रणबीर से पूछा गया था कि क्या अब आप कपूर परिवार की वसीयत के बारे में सोच रहे हैं। रणबीर ने जवाब दिया कि बेटी राहा कपूर के जन्म से पहले उनके सीए ने वसीयत बनाने को कहा था, हालांकि उस चीज से मैं काफी हैरान था। जिसपर मैंने उसे कहा कि भाई इतनी कम उम्र में वसीयत बनाकर मैं क्या करूंगा।
रणबीर कपूर बीते साल नवंबर में पिता बने थे। उन्होंने बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस आलिया भट्ट से शादी की थी। बेटी के जन्म के दौरान एक्टर से एक इंटरव्यू के समय राहा की वसीयत को लेकर सवाल पूछा गया था। जिसपर रणबीर ने एक अलग अंदाज में बयान दिया, जिससे वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो गए थे।
Ranbir Kapoor
- फोटो : social media
बेटी राहा के साथ समय बिताना चाहते हैं रणबीर
दरअसल, जिस दौरान उनकी बेटी ने जन्म लिया उस वक्त रणबीर से एक इंटरव्यू में बेटी राहा को लेकर सवाल किया गया था। रणबीर से पूछा गया था कि अब आप पिता बनने जा रहे हैं, तो क्या अब आप कपूर परिवार की वसीयत के बारे में सोच रहे हैं। रणबीर ने इसपर जवाब दिया कि बेटी राहा कपूर के जन्म से पहले उनके सीए ने वसीयत बनाने को कहा था, हालांकि उस चीज से मैं काफी हैरान था। जिसपर मैंने कहा कि भाई इतनी कम उम्र में वसीयत बनाकर मैं क्या करूंगा। उन्होंने आगे बताया कि मैंने अपने सीए को कहा कि वसीयत तब जरूरी होती है जब आप हर तरह के काम से मुक्त हो जाते हो। फिलहाल मैं इस बारे में नहीं सोच रहा हूं। अभी मैं महज एक पिता बनने की खुशी के बारे में सोच रहा हूं। मुझे अपनी बेटी के साथ कैसे टाइम बिताना है और मैं बस फिलहाल इन्ही सब चीजों की प्लानिंग कर रहा हूं।
तू झूठी मैं मक्कार आठ मार्च को होगी रिलीज
रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में नजर आने वाले हैं, जिसको लेकर वह जोरों शोरो से प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में एक्टर के साथ श्रद्धा कपूर नजर आने वाली हैं। दोनों कलाकार पहली बार किसी फिल्म में एक साथ दिखाई देने वाले हैं। फिल्म का डायरेक्शन लव रंजन ने किया है। यह फिल्म होली के मौके पर आठ मार्च को सिनेमाघरों में दिखाई देगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।