लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   South Superstar Ram Charan Upasana Kamineni clear the air Their baby will be born in India

Ram Charan: राम चरण के बच्चे का जन्म भारत में ही होगा, पत्नी उपासना ने अफवाहों पर लगाया विराम

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: प्रियंका नेगी Updated Tue, 28 Feb 2023 04:22 PM IST
सार

अभिनेता राम चरण और उनकी उद्यमी पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला भारत में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उपासना ने उन अफवाहों पर विराम लगा दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि उनका पहला बच्चा अमेरिका में जन्म लेगा। 

South Superstar Ram Charan Upasana Kamineni clear the air Their baby will be born in India
राम चरण - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

विस्तार

अभिनेता राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला ने साफ कर दिया है कि वह और रामचरण अपने बच्चे का स्वागत भारत में ही करेंगे। दोनों ने दिसंबर में जल्द माता पिता बनने की सूचना सार्वजनिक की थी। उपासना अपोलो अस्पताल की सीएसआर विंग की वाइस चेयरपर्सन भी हैं और इसी अस्पताल में अपने बच्चे को जन्म देना चाहती हैं।

'टीवी शो गुड मॉर्निंग अमेरिका  में राम चरण की उपस्थिति के बाद से अटकलें लगाई जाने लगीं कि यह जोड़ी संयुक्त राज्य अमेरिका में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, उपासना ने सोशल मीडिया पर ट्विटर पर ट्वीट करते हुए यह स्पस्ट किया की उनकी डिलीवरी भारत में ही होगी। 

South Superstar Ram Charan Upasana Kamineni clear the air Their baby will be born in India
राम चरण - फोटो : इंस्टाग्राम
उपासना खुशी जाहिर करते हुए कहती हैं, "मैं अपने देश में अपने पहले बच्चे को जन्म देने के लिए बेहद उत्साहित हूं। यह सफर हमारे लिए कई शानदार अनुभव लेकर आया है और हम अपने जीवन में इस नए चरण का बड़ी उम्मीद के साथ इंतजार कर रहे हैं।" साथ ही उपासना आगे यह भी बताया डिलीवरी के लिए अपोलो अस्पतालों में ओबी/जीवाईएन टीम में डॉ सुमना मनोहर और डॉ रूमा सिन्हा शामिल होंगे। इसके अलावा, डॉ. जेनिफर एश्टन, एक बोर्ड-प्रमाणित ओब-जीन, लेखक और यूएस से टीवी मेडिकल कॉरेस्पोंडेंट भी उस टीम का हिस्सा होंगी जो दंपति के बच्चे की डिलीवरी करेगी।

राम चरण के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह निर्देशक शंकर की आगामी फिल्म आरसी 15 की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में वह कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे। अब वह कुछ हफ्तों का ब्रेक लेकर ऑस्कर में शामिल होने के लिए अमेरिका गए हुए हैं।

यह भी पढ़ें: 'पठान' की सफलता के बाद शाहरुख और गौरी से क्या बोली थीं दीपिका, अभिनेत्री ने किया खुलासा
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed