पहली नजर में प्यार, इजहार और फिर शादी होना बॉलीवुड में कोई नई बात नहीं है। वहीं बॉलीवुड में कुछ कपल्स की प्रेम कहानियां ऐसी भी हैं, जो फिल्मी कहानी से कम नहीं है। पहली मुलाकात में एकतरफा प्यार होना, इनकार के बाद भी हिम्मत न हारना, परिवार को मनाकर बात शादी तक ले जाना...यह प्रेम कहानी किसी फिल्म की नहीं बल्कि, टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार और बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या खोसला की है। आज भूषण कुमार के जन्मदिन पर हम आपको बताने जा रहे हैं, उनके और दिव्या खोसला की प्यार की दास्तां...
भूषण कुमार का एकतरफा प्यार
भूषण कुमार और दिव्या खोसला की प्रेम कहानी की शुरुआत साल 2004 में हुई थी। दरअसल, दिव्या खोसला अपनी पहली फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' की शूटिंग कर रही थीं। इस दौरान टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार से उनकी मुलाकात हुई। यह मुलाकात प्रोफेशनल थी, लेकिन पहली नजर में ही भूषण कुमार को दिव्या से प्यार हो गया था। हालांकि यह एकतरफा प्यार था। मुलाकात के बाद भूषण कुमार ने दिव्या को मैसेज किए और दोनों के बीच चैटिंग शुरू हुई।
यह भी पढ़ें: मिलिए कपूर खानदान की इस बेटी से, खूबसूरती में करिश्मा-करीना भी फेल
दिव्या ने किया भूषण को रिजेक्ट
इंटरव्यू के दौरान दिव्या खोसला ने बताया कि वह एक कंजर्वेटिव पंजाबी परिवार से आती हैं। उन्हें किसी ऐसे अमीर लड़के के करीब जाना पसंद नहीं था, जो कार तेज चलाता हो। हालांकि, भूषण कुमार ने दिव्या को बताया कि वे कार तेज नहीं चलाते हैं और न ही कार में किसी लड़की को बैठाते हैं। वे केवल अपने दोस्तों के साथ ही जाते हैं। दिव्या को लगता था कि भूषण कुमार उनके साथ टाइम पास कर रहे हैं और मजे ले रहे हैं। कुछ चैटिंग के बाद दिव्या ने भूषण कुमार के मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया।
यह भी पढ़ें: Weekly Wrap: फैंस को मिलेगा 'दृश्यम 3' का तोहफा और विवादों में ऋचा चड्ढा, पढ़ें बीते हफ्ते की 10 बड़ी खबरें
दिव्या को महसूस हुआ भूषण का प्यार
जब दिव्या ने मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया था, तब भूषण कुमार परेशान हो गए थे। उन्होंने अपने चचेरे भाई अजय कपूर को दिल्ली भेज दिया। भूषण ने अपने भाई अजय से कहा कि वे इस बात का पता लगाकर आए कि दिव्या उनके मैसेज का जवाब क्यों नहीं दे रही हैं। अजय ने भूषण के बारे में दिव्या से बात की। इसके बाद भूषण ने अजय से दिव्या के जवाब के बारे में पूछा। जब इस बात का दिव्या को पता चला तो उन्हें महसूस हुआ कि भूषण उनके लिए बहुत सीरियस हैं।
यह भी पढ़ें: Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर चल रही 'दृश्यम 2' की आंधी, टिकट खिड़की पर दूसरे दिन 'भेड़िया' की दहाड़
दिव्या से पहले उनके परिवार को मनाया
इंटरव्यू के दौरान दिव्या खोसला ने बताया, 'भूषण ने दिल्ली में अपनी बहन की शादी में मेरे परिवार को आमंत्रित किया था। इस पार्टी में भूषण की मुलाकात मेरे परिवार वालों से हुई। मेरे माता-पिता भूषण से मिले और वो उन्हें तुरंत पसंद आ गए। मेरी मां ने मुझे शादी के लिए मनाने की कोशिश की और तब मुझे भी भूषण पसंद आने लगे थे। फिर हमारी शादी हुई। जब मेरी शादी हुई, तब मैं 21 साल की थी। भूषण और मैंने वैष्णो देवी के मंदिर में शादी की थी'।
यह भी पढ़ें: Arjun Rampal: पत्नी को तलाक, अफ्रीकन मॉडल से प्यार, बिना शादी किए बने पापा... पढ़िए अर्जुन के मशहूर किस्से