बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार का खिताब पाने वाली श्रीदेवी (Sridevi) ने 5 दशक तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया। श्रीदेवी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। इन्होंने न केवल बॉलीवुड बल्कि साउथ सिनेमा में भी अपनी एक्टिंग की ऐसी छाप छोड़ी कि लोग उनके जाने का सदमा आज तक बर्दाश्त नहीं कर पा रहे। श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी, 2018 को हुआ था। उनके मौत की खबर ने न केवल उनके परिवार बल्कि फैंस सहित पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया। श्रीदेवी की पहली बरसी पर आज पूरा देश उन्हें नम आंखों से याद कर रहा है। तो चलिए आपको बॉलीवुड की इस सुपरस्टार से जुड़े किस्से और फिल्मों से संबंधित कुछ कहानियां बताते हैं।