Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Shiladitya Bora directorial debut movie Bhagwan Bharose to premiere at 25th UK Asian Film Festival in London
{"_id":"641d8611d3d80d922a07352a","slug":"shiladitya-bora-directorial-debut-movie-bhagwan-bharose-to-premiere-at-25th-uk-asian-film-festival-in-london-2023-03-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bhagwan Bharose: 'भगवान भरोसे' का लंदन में होगा वर्ल्ड प्रीमियर, शिलादित्य ने खुशी जाहिर करते हुए कही यह बात","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Bhagwan Bharose: 'भगवान भरोसे' का लंदन में होगा वर्ल्ड प्रीमियर, शिलादित्य ने खुशी जाहिर करते हुए कही यह बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Fri, 24 Mar 2023 09:32 PM IST
शिलादित्य बोरा के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'भगवान भरोसे' का यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर होने जा रहा है।
भगवान भरोसे
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Link Copied
विस्तार
Follow Us
शिलादित्य बोरा के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'भगवान भरोसे' का यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर होने जा रहा है। यह फिल्म 13 मई को लंदन में ऐतिहासिक इवेंट के समापन समारोह पर प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म में साल 1990 के दौर में भगवान और धर्म पर अपनी समझ बना रहे दो बच्चों की कहानी को दिखाया गया है। हाल ही में फिल्म का फर्स्ट पोस्टर भी जारी किया गया था और अब यह वर्ल्ड प्रीमियर के लिए तैयार है।
फिल्म पर क्या बोले शिलादित्य
फिल्म के निर्देशक शिलादित्य बोरा ने वर्ल्ड प्रीमियर के बारे में अपनी खुशी साझा की और कहा, 'मैं धन्य महसूस करता हूं कि लोगों के एक भावुक और मेहनती समूह द्वारा एक लंबे समय से संजोए गए सपने को संभव बनाया गया, जो सबसे अच्छे कलाकार और चालक दल हो सकते हैं। यह फिल्म प्यार का एक श्रम है और मैं दर्शकों को कहानी और हमारे प्रतिभाशाली कलाकारों के अविश्वसनीय प्रदर्शन का अनुभव कराने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। हम प्रतिष्ठित यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल के सिल्वर जुबली संस्करण के साथ अपनी यात्रा शुरू करने के लिए रोमांचित हैं और उम्मीद है कि हम इसे जल्द ही भारत वापस लाएंगे।'
फिल्म का हिस्सा बनने पर खुश हैं विनय
वहीं, अभिनेता विनय पाठक ने कहा, 'फिल्म भगवान भरोसे एक प्यारी कहानी है और मैं, शिलादित्य के पहले निर्देशकीय फिल्म का हिस्सा बनने के लिए भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। यह अद्भुत खबर उनकी लंबी शानदार सिनेमा यात्रा की शुरुआत हो सकती है।' वहीं एक्ट्रेस मासूमी मखीजा ने कहा, 'भगवान भरोसे' एक ऐसी फिल्म है, जो बहुत ही कठिन विषयों की पड़ताल करती है। यह सच्ची लगन के साथ बनाई गई परियोजना है और हम सभी बेहद खुश हैं कि यह आखिरकार दुनिया में आ जाएगी।'
फिल्म की कहानी
फिल्म 'भगवान भरोसे' भगवान और धर्म की अपनी समझ के साथ संघर्ष कर रहे दो प्रभावशाली बच्चों की कहानी को बताती है। फिल्म दर्शकों को एक भावनात्मक यात्रा पर ले जाती है। फिल्म में बच्चे कई चुनौतियों का सामना करते हैं, लेकिन अपने विश्वास पर टिके रहते हैं। दोनों बच्चों के रूप में सतेंद्र सोनी और स्पर्श सुमन ने मुख्य किरदार को बखूबी निभाया है। इनके अलावा फिल्म में विनय पाठक, मासूमी मखीजा, मनु ऋषि चड्ढा, श्रीकांत वर्मा और सावन टैंक भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म इस साल गर्मियों में रिलीज होगी, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।