{"_id":"641d806cc2a977b601080dda","slug":"bollywood-singer-adnan-sami-talk-about-indian-citizen-ship-and-give-a-fitted-answer-to-pakistani-troller-2023-03-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Adnan Sami: पाकिस्तानी ट्रोल्स को अदनान सामी ने दिया मुहतोड़ जवाब, बोले-पैसों के लिए नहीं ली भारत की नागरिकता","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Adnan Sami: पाकिस्तानी ट्रोल्स को अदनान सामी ने दिया मुहतोड़ जवाब, बोले-पैसों के लिए नहीं ली भारत की नागरिकता
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति वर्मा Updated Fri, 24 Mar 2023 04:20 PM IST
अदनान सामी बॉलीवुड के जाने माने सिंगर हैं। उन्होंने बॉलीवुड में तमाम बेहतरीन गाने गाए हैं और अपनी आवाज के चलते लोगों को दीवाना बनाया है। सभी जानते हैं कि सिंगर एक वक्त पर पाकिस्तान के नागरिक हुआ करते थे। पाकिस्तान की नागरिकता छोड़ने के बाद भारत की नागरिकता अपनाने पर उन्हें कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान के लोगों ने अदनान के भारतीय नागरिकता अपनाने पर कई सवाल खड़े किए थे। साथ ही उनपर कई इल्जाम भी लगाए थे।
2 of 5
Adnan Sami
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
पाकिस्तानी ट्रोलर्स को अदनान ने दिया जवाब
दरअसल, पाकिस्तान के लोगों का कहना था कि सिंगर ने यह सब पैसों के लिए किया है। हाल ही में सिंगर ने इसपर खुलकर बात की है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि पाकिस्तान के कुछ लोग कहते हैं कि अरे इन्होंने भारत को इसलिए चुना है क्योंकि इन्हें वहां पर ज्यादा पैसे मिलते हैं। उन्होंने आगे कहा कि क्या आपको मेरी फैमिली बैकग्राउंड के बारे में जरा भी जानकारी है? क्या आपको पता है कि पैसा कभी भी मेरी जिंदगी के लिए इतना जरूरी नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे सिर पर ऊपर वाले का हाथ है। मैं बहुत ही संपन्न और अच्छे परिवार में जन्मा हूं। मेरे पास या फिर परिवार के पास कभी भी पैसों की कोई कमी नहीं रही है। उन्होंने कहा अगर सिर्फ पैसा ही जरूरी होता जो मैंने पाकिस्तान में कमाया था, तो उसे छोड़ता नहीं।
भारत से है अदनान को प्यार
अदनान ने आगे कहा कि लोगों के लिए जरा सी बात समझना कई बार कितना मुश्किल होता है, कि मुझे भारत से प्यार है। भारत हमेशा से अपना घर जैसा लगता है और इसी कारण मैंने यहां की नागरिकता ली है। उन्होंने कहा कि जो प्यार उन्हें भारत से हासिल हुआ है एक कलाकार के तौर पर, वह बहुत पसंद आता है।
4 of 5
Adnan Sami
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
नागरिकता हासिल करना था मुश्किल
अदनान ने अपनी नागरिकता को लेकर बात करते हुए कहा कि यह मिलना काफी मुश्किल रहा मेरे लिए। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच जिस तरह से राजनीतिक मतभेद रहा है, ऐसे हालातों में खुद के लिए यहां की नागरिकता हासिल करना मुश्किल था। उन्हें यह भी कहा गया कि एक सिंगर को राजनीति से क्या ही लेना देना है।
भारतीय नागरिकता मिलने में लगे 18 साल
सिंगर को भारत की नागरिकता पाने में 18 साल का लंबा समय लगा था। उन्होंने कहा कि भारत का नागरिक बनने के लिए उनका एप्लिकेशन दो बार रिजेक्ट हुआ था और उसके बाद जब उन्होंने ओरिजिनल नागरिकता जमा की थी, तो उस दौरान करीब डेढ़ साल तक वह किसी भी देश के नागरिक नहीं थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।