{"_id":"64181f14d34bbcbb7e0f137a","slug":"salman-khan-surprises-fans-release-teaser-of-kisi-ka-bhai-kisi-ki-jaan-song-jee-rahe-the-hum-with-his-own-voic-2023-03-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Salman Khan: जान से मारने की धमकियों के बीच 'जी रहे थे हम' गाने का टीजर रिलीज, सलमान ने खुद दी है आवाज","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Salman Khan: जान से मारने की धमकियों के बीच 'जी रहे थे हम' गाने का टीजर रिलीज, सलमान ने खुद दी है आवाज
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रियंका नेगी Updated Mon, 20 Mar 2023 02:37 PM IST
जान से मारने की धमकियों के बीच सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के नए रोमांटिक सॉन्ग 'जी रहे थे हम' का टीजर रिलीज हो गया है। अपनी अपकमिंग फिल्म के इस गाने में दबंग खान ने खुद अपनी आवाज दी है। एक तरफ जहां फैंस के चेहरे पर टीजर के रिलीज होने की खुशी है वहीं दूसरी तरफ दबंग खान को लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों से वे खासे चिंतित हैं। बता दें कि हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू में गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने सलमान से माफी मांगने की अपील की थी। वहीं ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
2 of 5
सलमान खान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
सोमवार को सलमान खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान के अगले सॉन्ग 'जी रहे थे हम' का टीजर रिलीज किया है। इस टीजर में आप देख सकते हैं कि लंबे बालों में सलमान खान का लुक एक दम कमाल का दिख रहा है कि जबकि अपनी खूबसूरती और कातिलाना अदाओं से पूजा हेगड़े फैंस के दिलों को जीत रही हैं। गाने के बाले फाल इन लव आपको इस टीजर में साफ सुनाई दे रहें होंगे। वहीं सलमान खान और पूजा हेगड़े के बीच की कैमिस्ट्री भी आपको 'जी रहे थे हम' के इस टीजर में साफ नजर आएगी। खास बात ये है कि इस गाने को सलमान खान ने अपनी आवाज में गाया है।
सलमान को स्क्रीन पर अपनी लीडिंग लेडी पूजा हेगड़े के साथ खुशी के मूड में देखा जा सकता है। इसके अलावा स्क्रीन पर राघव जुयाल, जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम भी नजर आ रहे हैं। इस गाने में भी सलमान खान का स्वैग दिख रहा है। गाने में सलमान के डांस मूव्स भी कमाल हैं।
किसी का भाई किसी की जान
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
गाने के टीजर ने दर्शकों के बीच पहले से ही उत्साह बढ़ा दिया है और सभी को पूरे वीडियो सॉन्ग के आने का इंतजार है, जो मंगलवार 21 मार्च को जारी होगा। 'जी रहे थे हम' (फॉलिंग इन लव) के बारे में बात करें तो यह 'नैयो लगदा' और 'बिल्ली बिल्ली' के बाद 'किसी का भाई किसी की जान' एल्बम का तीसरा गाना है। गाने को शब्बीर अहमद ने लिखा है और सलमान खान ने गाया है।
सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन किसी का भाई किसी की जान फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित है। फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं। साथ ही सलमान खान की फिल्म के भी सारे एलिमेंट मौजूद है जैसे एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस। ये फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होने वाली है और यह दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज की रिलीज होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।