Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Pathaan: Aamir Khan sister Nikhat played role of shahrukh khan mother in deepika padukone john starrer film
{"_id":"63d279e8df5d69049307ab5a","slug":"pathaan-aamir-khan-sister-nikhat-played-role-of-shahrukh-khan-mother-in-deepika-padukone-john-starrer-film-2023-01-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Pathaan: क्या 'पठान' में शाहरुख की मां का रोल निभाने वाली अदाकारा को जानते हैं आप? आमिर खान से है खास कनेक्शन","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Pathaan: क्या 'पठान' में शाहरुख की मां का रोल निभाने वाली अदाकारा को जानते हैं आप? आमिर खान से है खास कनेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पलक शुक्ला
Updated Thu, 26 Jan 2023 07:00 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
'पठान' के एक्शन सीक्वेंस से लेकर इसकी स्टार कास्ट तक फिल्म की बहुत सी चीजें हैं, जिनके बारे में जानकर फैंस चौंक रहे हैं। 'पठान' की चौंकाने वाली बातों में से एक बात ऐसी, जिसका सीधा कनेक्शन इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान से है।
शाहरुख खान की कमबैक फिल्म 'पठान' इस समय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने दुनियाभर की स्क्रीन्स पर बंपर ओपनिंग के साथ शुरुआत की है। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर इस फिल्म को फैंस से लेकर समीक्षकों तक खूब सराहा जा रहा है। 'पठान' के एक्शन सीक्वेंस से लेकर इसकी स्टार कास्ट तक फिल्म की बहुत सी चीजें हैं, जिनके बारे में जानकर फैंस चौंक रहे हैं। 'पठान' की चौंकाने वाली बातों में से एक बात ऐसी, जिसका सीधा कनेक्शन इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान से है। तो चलिए आपको बताते हैं कि सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म का आमिर खान से क्या खास कनेक्शन है...
आमिर खान, निखत खान
- फोटो : social media
इस स्पाई-एक्शन थ्रिलर फिल्म में शाहरुख खान से लेकर दीपिका पादुकोण तक सभी की एक्टिंग की दुनियाभर में तारीफ हो रही है। लेकिन 'पठान' में एक ऐसा शख्स भी है, जो इस समय मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। 'पठान' में इंडस्ट्री के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स शाहरुख खान और आमिर खान, जिन्हें कभी एक साथ स्क्रीन पर साथ नहीं देखा गया उनका आपस में कनेक्शन जुड़ता दिख रहा है। कैसे??? तो बता दें, 'पठान' में बॉलीवुड के 'पीके' यानी आमिर खान की बहन निखत, शाहरुख खान की मां का रोल निभा रही हैं। यह बात सुनकर सभी चौंक गए हैं। Shahrukh Khan: देश के लिए भावुक नजर आए किंग खान, गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लिखी दिल छू लेने वाली बात
निखत खान
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
निखत खान पहली बार किसी फिल्म में काम नहीं कर रही हैं। वह पहले भी 'मिशन मंगल', 'सांड की आंख' और 'तानाजी' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का हुनर दिखा चुकी हैं। इसके साथ ही निखत ने छोटे पर्दे पर भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया है। निखत खान स्टार प्लस के ‘बन्नी चाउ होम डेलिवरी’में नजर आ चुकी हैं। इस बीच 'पठान' में उनको शाहरुख खान की मां का किरदार निभाते देखकर लोग काफी खुश हैं। Rakhi Sawant: निकाह के बाद पहली बार चादर चढ़ाने दरगाह पहुंचीं राखी सावंत, कहा- सब लोग मेरी शादी के लिए दुआ करें
पठान
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक स्पाई-थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी 'पठान' नाम के एक रॉ एजेंट के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में जॉन अब्राहम जहां बागी एजेंट बन भारत को तबाह करने की साजिश कर रहे हैं, वहीं शाहरुख खान पठान के रोल में उसके खिलाफ मिशन पर निकल पड़े हैं। इनके साथ ही दीपिका पादुकोण शाहरुख खान की लव इंटरेस्ट के रोल में हैं। शाहरुख खान की 'पठान' ने पहले ही दिन बंपर ओपनिंग के साथ देश की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है। फिल्म ने पहले दिन भारत में 57 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जो काबिले तारीफ है। Pathaan: पठान की रिकॉर्डतोड़ कमाई पर आया प्रकाश राज का रिएक्शन, बहिष्कार करने वालों पर जमकर साधा निशाना
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।