Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Paresh Rawal seemingly taking a dig at Richa Chadha galwan tweet actor lauds indian armed forces
{"_id":"6381ad1b0b0388691221fb92","slug":"paresh-rawal-seemingly-taking-a-dig-at-richa-chadha-galwan-tweet-actor-lauds-indian-armed-forces","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Paresh Rawal: परेश रावल ने ऋचा चड्ढा का नाम लिए बिना कसा तंज! देश के जवानों के लिए कही ये बात","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Paresh Rawal: परेश रावल ने ऋचा चड्ढा का नाम लिए बिना कसा तंज! देश के जवानों के लिए कही ये बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: शशि सिंह
Updated Sat, 26 Nov 2022 11:44 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के ट्वीटर पर दिए एक बयान पर ऋचा चड्ढा को ट्वीट करना महंगा पड़ गया है। लोग तो सोशल मीडिया पर उन्हें खरीखोटी सुना ही रहे हैं, इसके साथ कई सेलेब्स ने भी अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज करवाई है। अब इसी बीच अभिनेता परेश रावल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा गलवान मुद्दे पर अपने एक ट्वीट की वजह से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस ट्वीट के बाद उन पर शिकायत दर्ज होने के के साथ ही सोशल मीडिया पर लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं, इसके साथ ही कई सेलेब्स ने भी अभिनेत्री के खिलाफ अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज करवाई है। हालांकि अभिनेत्री ने मामला गर्म होता देख इस पर अपनी सफाई भी दी है और माफी भी मांग ली है लेकिन मामला ठंडा होता नहीं दिखा रहा है। अब अभिनेता परेश रावल ने बिना नाम लिए कटाक्ष किया है।
ऋचा चड्ढा के ट्वीट के बाद अभिनेता अक्षय कुमार से लेकर अनुपम खेर तक उनकी आलोचना कर चुके हैं, लेकिन इस मामले में प्रकाश राज ने ऋचा चड्ढा का समर्थन किया है। इसी बीच परेश रावल की प्रतिक्रिया भी वायरल हो रही है। अभिनेता परेश रावल ने भले ही ऋचा चड्ढा का नाम नहीं लिया है लेकिन उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- "भारतीय सशस्त्र बल। आप हैं तो हम हैं"। इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाले इमोटिकॉन्स भी ड्रॉप किए हैं।
यह था पूरा मामला
दरअसल उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को अपने एक बयान में कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने जैसे आदेशों को पूरा करने के लिए तैयार है। इसी बयान को कोट करते हुए ऋचा चड्ढा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'गलवान हाय कह रहा है'। इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर ऋचा चड्ढा को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया और कहा कि वह भारतीय सेना के वीरों की शहादत का अपमान कर रही हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।