Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Nawazuddin siddiqui Wife Aaliya siddiqui Share video How actors Staff torturing her court issue notice
{"_id":"63dcfe95122b592fe362ae94","slug":"nawazuddin-siddiqui-wife-aaliya-siddiqui-share-video-how-actors-staff-torturing-her-court-issue-notice-2023-02-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Nawazuddin Siddiqui: आलिया ने बताया घर में कैसे हो रहीं टॉर्चर,पत्नी की शिकायत पर नवाज को कोर्ट ने भेजा नोटिस","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Nawazuddin Siddiqui: आलिया ने बताया घर में कैसे हो रहीं टॉर्चर,पत्नी की शिकायत पर नवाज को कोर्ट ने भेजा नोटिस
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति वर्मा
Updated Fri, 03 Feb 2023 06:20 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों पत्नी संग विवाद के कारण सुर्खियों में है। एक्टर की पत्नी ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद कोर्ट ने नवाजुद्दीन के खिलाफ नोटिस जारी किया है। साथ ही आलिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्हें घर के स्टाफ परेशान कर रहे हैं।
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक है। वह अक्सर अपनी फिल्मों के कारण चर्चा में बने रहते हैं। हालांकि इन दिनों वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया के बीच विवाद काफी गहरा होता जा रहा है। जिसके कारण वह सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिनों नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया के द्वारा अभिनेता के परिवार वालों पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया गया था। वहीं, अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें उन्होंने दिखाया है कि किस प्रकार से घर के स्टाफ के लोग उन्हें परेशान करते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं आलिया की शिकायत पर कोर्ट ने अभिनेता को नोटिस भी जारी किया है।
आलिया ने साझा किया वीडियो
दरअसल, आलिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया है। जिसमें देखा जा सकता है, 'आलिया अपने बेटे को नहलाने के लिए जा रही हैं, लेकिन उनको उनकी ही स्टाफ की महिला रोक रही है। वह महिला उनसे कह रही है कि आपको ऊपर जाने की अनुमति नहीं है। इस पर आलिया कहती हैं कि मेरे घर में मुझे क्यों अनुमति नहीं है। जब तक मेरे बच्चे नहीं थे, तो मुझे खाने को भी नहीं मिलता था, लेकिन अब जब बच्चे हैं तो मैं उनको नहलाऊं भी नहीं। अगर बच्चा जल जाए गीजर से और कुछ हो जाए तो फिर'।
मां ने किया दावा आलिया नहीं है नवाजुद्दीन की पत्नी
आपको बता दें कि बीते दिनों नवाजुद्दीन की पत्नी और उनकी मां मेहरूनिसा के बीच संपत्ति को लेकर काफी विवाद हुआ था। जिसके बाद नवाजुद्दीन की मां मेहरूनिसा ने आलिया के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। इसके अलावा नवाजुद्दीन की मां मेहरूनिसा ने यह भी शिकायत में कहा था कि आलिया अभिनेता की पत्नी नहीं है। जिसके बाद एक्टर की पत्नी ने परिवार पर घरेलू हिंसा जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। उनकी यह शिकायत धारा 509 के तहत और धारा 498ए के तहत दर्ज हुई थी। खबरों के अनुसार अब मुंबई की अंधेरी कोर्ट ने आलिया की इस शिकायत पर नवाज को नोटिस जारी किया है। वहीं इस मामले पर आलिया के वकील ने भी आरोप लगाया था कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनका परिवार आलिया को खाना, बेड, नहाने के लिए बाथरूम प्रयोग नहीं करने दे रहे हैं। साथ ही वकील ने ये भी बताया कि आलिया को घर से निकालने की भी कोशिश की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।