{"_id":"638b740ea359ca4b9c75fed3","slug":"bollywood-actress-sonam-kapoor-talks-about-her-nervousness-see-video-here","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sonam Kapoor: दुबई जाने से पहले सोनम ने अपने इस 'करीबी' को किया याद, बोलीं- बेहद नर्वस हूं","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Sonam Kapoor: दुबई जाने से पहले सोनम ने अपने इस 'करीबी' को किया याद, बोलीं- बेहद नर्वस हूं
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Sat, 03 Dec 2022 09:37 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
हाल ही में, सोनम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें वह एक गाड़ी में बैठी दिखाई दीं और अपने बेटे वायु को मिस करती नजर आईं।
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा अपने बेटे वायु आहूजा को जन्म देने के तीन महीने बाद ही ग्लैमर वर्ल्ड में लौट आई हैं और रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि, वह नर्वस भी हैं, लेकिन इस वजह बॉलीवुड से दूरी नहीं है। दरअसल, सोनम कपूर ने हाल ही में सऊदी अरब के लिए उड़ान भरी। इस दौरान उनका एयरपोर्ट लुक फैंस को काफी पसंद आया, लेकिन सोनम खुश दिखाई नहीं दीं। क्या है इसकी वजह, जानते हैं इस रिपोर्ट में...
हाल ही में, सोनम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें वह एक गाड़ी में बैठी दिखाई दीं और अपने बेटे वायु को मिस करती नजर आईं। वीडियो में सोनम ने कहा, 'मैं वायु को बहुत मिस करने वाली हूं। पहली बार उसे छोड़कर आने के बाद बहुत नर्वस महसूस कर रही हूं। भले ही यह सिर्फ एक दिन के लिए ही क्यों न हो। वायु मेरी मां और मेरी बहन के साथ है, इसलिए मैं इतनी परेशान नहीं हूं। मैं सिर्फ 20 घंटे के लिए जा रही हूं। मैंने सुबह निकलकर जल्दी लौटने का तरीका निकाला है।' Bhediya Box Office Collection: 'भेड़िया' का निराशाजनक प्रदर्शन जारी, नौवें दिन भी 50 करोड़ तक नहीं पहुंची कमाई
सोनम का एयरपोर्ट लुक फैंस को बेहद पसंद आया। उन्होंने लॉन्ग क्रीम ट्रेंच कोट के साथ बेज कलर का आउटफिट पहना था। इवेंट के लिए जेद्दाह जाते वक्त उन्होंने ओवरसाइज्ड सनग्लासेस भी लगाए। वीडियो साझा करते हुए अभिनेत्री ने अपनी टीम की तारीफ करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'मेरी सबसे अच्छी टीम के साथ।' Ananya Pandey: फैंस को इग्नोर करना अनन्या पांडे को पड़ा भारी, यूजर्स बोले- ये शहनाज गिल नहीं जो...
बता दें कि रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सोनम ने ऑफ स्लीव्स वाले रेड गाउन में स्टाइलिश अंदाज में एंट्री की। उन्होंने इसके साथ चंकी डायमंड नेकलेस भी पहना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं। इस फेस्टिवल में सोनम के अलावा बॉलीवुड की कई हस्तियां भी शामिल हुईं, जिनमें करीना कपूर, सैफ अली खान, शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा शामिल थे। Flimy Wrap: 18 साल बाद माता-पिता बने अपूर्व-शिल्पा और खेसारी पर भड़कीं नेहा सिंह, पढ़ें मनोरंजन जगत की खबरें
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।