{"_id":"63861c1c1b506c5a4b5c3c9e","slug":"malaika-arora-meet-pm-narendra-modi-lookalike-video-goes-viral-on-social-media","type":"story","status":"publish","title_hn":"Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा-पीएम मोदी की मुलाकात का वीडियो वायरल? हैरान यूजर्स पूछ रहे सवाल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा-पीएम मोदी की मुलाकात का वीडियो वायरल? हैरान यूजर्स पूछ रहे सवाल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Tue, 29 Nov 2022 08:26 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
इस वीडियो पर यूजर्स की दिलचस्प प्रतिक्रिया आ रही है। यूजर्स मलाइका के लुक के साथ-साथ उनके अच्छे व्यवहार की तारीफ करते नहीं थक रहे।
अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं। मलाइका अपनी फिटनेस और बोल्ड लुक्स के लिए जानी जाती हैं। अक्सर एक्ट्रेस की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते हैं। एक बार फिर मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। इसकी वजह है वीडियो में उनके साथ नजर आ रहे शख्स! दरअसल, वीडियो में मलाइका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल शख्स से बातचीत करती नजर आ रही हैं। वीडियो को देखने के बाद एक बार तो कोई भी यह समझ बैठेगा कि वह पीएम मोदी से बातचीत कर रही हैं।
आपको बता दें कि यह वीडियो विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। इसमें मलाइका पीएम मोदी के हमशक्ल के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं। हमशक्ल शख्स को एक्ट्रेस से हाथ मिलाते देखा जा सकता है। वीडियो में मलाइका रेड कलर के आउटफिट्स में बेहद हसीन लग रही हैं। साथ ही वह जिस विनम्रता के साथ हमशक्ल शख्स से बातचीत कर रही हैं, उससे यूजर्स बेहद प्रभावित हैं।
Kashmir Files Controversy: IFFI जूरी हेड के बयान पर बवाल, बोर्ड ने झाड़ा पल्ला तो भड़का इस्राइल, स्वरा का समर्थन
इस वीडियो पर यूजर्स की दिलचस्प प्रतिक्रिया आ रही है। यूजर्स मलाइका के लुक के साथ-साथ उनके अच्छे व्यवहार की तारीफ करते नहीं थक रहे। यूजर्स का कहना है कि मलाइका कितनी सादगी के साथ पीएम मोदी के हमशक्ल शख्स से बातचीत कर रही हैं। वहीं कुछ यूजर्स यह सवाल भी कर रहे हैं कि मलाइका तो पीएम मोदी से मुलाकात कर सकती हैं तो फिर नकली से क्यों?
वर्क फ्रंट की बात करें तो मलाइका इन दिनों अपने आगामी शो 'मूविंग इन विद मलाइका' को लेकर चर्चा में हैं। यह शो 5 दिसंबर 2022 से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा। इस शो में मलाइका के दोस्त और परिवार के सदस्य भी मेहमान के रूप में शामिल होंगे। हाल ही में मलाइका ने इस शो का एलान किया। इन दिनों मलाइका सोशल मीडिया पर बढ़-चढ़कर इस शो का प्रमोशन कर रही हैं। निजी लाइफ की बात करें तो मलाइका इन दिनों एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं।
Filmy Wrap: जॉर्जिया-अरबाज के ब्रेकअप की अटकलें और कश्मीर फाइल्स पर बवाल, पढ़ें मनोरंजन जगत की 10 खबरें
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।