Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
IFFI 2022 Closing Ceromony Anurag Thakur Pramod Sawant Akshay Kumar Rana Daggubati reached at Event
{"_id":"6384bd189462bc1dc00f3573","slug":"iffi-2022-closing-ceromony-anurag-thakur-pramod-sawant-akshay-kumar-rana-daggubati-reached-at-event","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IFFI 2022: समापन समारोह में शिकरत करने पहुंचीं कई दिग्गज हस्तियां, अनुराग ठाकुर ने कही यह बात","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
IFFI 2022: समापन समारोह में शिकरत करने पहुंचीं कई दिग्गज हस्तियां, अनुराग ठाकुर ने कही यह बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Mon, 28 Nov 2022 07:29 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
इस समारोह का समापन पोलिश फिल्म 'परफेक्ट नंबर' से किया जाएगा। वहीं, आयुष्मान खुराना अपनी आगामी फिल्म एन एक्शन हीरो के एक गाने पर प्रस्तुति देते हुए नजर आएंगे।
53वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया अब समापन की ओर है। 9 दिन तक चले इस महोत्सव का समापन समारोह पणजी के पास श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में शुरु हो चुका है। आखिरी दिन इस इवेंंट में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन शामिल हुए।
इवेंट में शिरकत करने पहुंचे गोवा सीएम ने कहा, ''मैं गोवा में 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के समापन समारोह में सभी का स्वागत करता हूं। 20 नवंबर से अब तक सभी अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने फिल्म समारोहों का आनंद लिया है।''
I welcome everyone to the closing ceremony of the 53rd International Film Festival of India (IFFI) in Goa. From 20th November till date all the international delegates have enjoyed the Film Festivals: Goa CM Pramod Sawant at IFFI pic.twitter.com/ND79cGTKmV
वहीं, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस इवेंट की तारीफ करते हुए कहा, 'भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 53वें संस्करण में 282 से अधिक फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। आईएफएफआई की ताकत हर साल बढ़ रही है। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में यह और भी भव्य होगा ताकि हम क्षेत्रीय सामग्री का अंतर्राष्ट्रीयकरण कर सकें।' इस दौरान उन्होंने पर्सनालिट ऑफ द ईयर चुने जाने पर सुपरस्टार चिरंजीवी को बधाई भी दी।
Panaji, Goa | Over 282 movies were screened at the 53rd edition of International Film Festival of India (IFFI). Strength of IFFI is increasing every year. I'm hopeful that in future it will be grander so that we can internationalize regional content: Union I&B Min Anurag Thakur pic.twitter.com/lvP93nakOD
आखिरी दिन इस महोत्सव में शामिल होने के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार भी गोवा पहुंचे। उन्होंने कहा कि भारत महाशक्ति बनने की ओर बढ़ रहा है। भारत में सबसे ज्यादा फिल्में बनती हैं। हमारी फिल्में कई भाषाओं में निर्मित होती हैं।
India is moving towards becoming a superpower. The maximum number of films are made in India. Our films are produced in several languages: Actor Akshay Kumar at the 53rd International Film Festival of India (IFFI) in Goa pic.twitter.com/Vq9XcSw6j7
बता दें कि समापन समोरोह में अक्षय के अलावा फिल्म एक्ट्रेस आशा पारेख, राणा दग्गुबाती, आयुष्मान खुराना जैसे सितारे भी शामिल होंगे। इस समारोह का समापन पोलिश फिल्म 'परफेक्ट नंबर' से किया जाएगा। वहीं, आयुष्मान खुराना अपनी आगामी फिल्म 'एन एक्शन हीरो' के एक गाने पर प्रस्तुति देते हुए नजर आएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।