Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
bhumi pednekar gets trolled for new dressing sense social media user compare her to urfi javed
{"_id":"6358d04cc13a1c36ac255a0c","slug":"bhumi-pednekar-gets-trolled-for-new-dressing-sense-social-media-user-compare-her-to-urfi-javed","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bhumi Pednekar Trolled: भूमि पेडनेकर का देसी लुक देख भड़के लोग, उर्फी जावेद से तुलना करते हुए सुनाई खरी-खोटी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Bhumi Pednekar Trolled: भूमि पेडनेकर का देसी लुक देख भड़के लोग, उर्फी जावेद से तुलना करते हुए सुनाई खरी-खोटी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कविता गोसाईंवाल
Updated Wed, 26 Oct 2022 12:16 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
भूमि पेडनेकर बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री हैं, जो इन दिनों लोगों के निशाने पर हैं। भूमि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनका फैशन सेंस देख लोग भड़क गए हैं।
भूमि पेडनेकर बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो अपने फैशन सेंस से कई बार लोगों को खुश कर चुकी हैं। बीते दिनों, बॉलीवुड कालाकरों की दिवाली पार्टी में भूमि ने अपने कमाल के लुक्स से लोगों का ध्यान खींचा था लेकिन जब भूमि सोनम कपूर की दिवाली पार्टी में पहुंचीं, तो उनका लुक देख लोग भड़क गए। इतना ही नहीं, लोगों ने उन्हें खूब खरी खोटी भी सुनाई।
दरअसल, दिवाली के मौके पर सोनम कपूर ने अपने घर में शानदार पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारे नजर आए। इस लिस्ट में भूमि पेडनेकर का नाम भी शामिल था। भूमि इस पार्टी में काफी स्टाइलिश अवतार में नजर आईं। उन्होंने इंडियन आउटफिट कैरी किया था, जो काफी ज्यादा बोल्ड था। सोनम कपूर की पार्टी में भूमि पेडनेकर सफेद कलर की साड़ी पहने हुए दिखीं, जिसके साथ काफी रिविलिंग ब्लाउज पेयर किया था। भूमि ने अपना लुक हल्के मेकअप और खुले बालों से पूरा किया।
भूमि पेडनेकर इस लुक में काफी हॉट लग रही थीं लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को अभिनेत्री का यह अंदाज पसंद नहीं आया। कई यूजर्स ने भूमि को ठीक से कपड़े पहनने की सलाह दी है। एक यूजर ने लिखा, 'कम से कम भगवान का नाम लेते हुए तो ठीक से कपड़े पहन लो।' दूसरे ने लिखा, 'यह कितनी अनकंफर्टेबल है। इसके चेहरे पर साफ दिख रहा है।' इसी तरह एक और यूजर ने लिखा, 'यह कभी अच्छी नहीं लग सकती। कुछ भी पहन लेती है।' कई लोगों ने भूमि की तुलना उर्फी से भी की है।
भूमि के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री आखिरी बार अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'रक्षाबंधन' में नजर आई थीं। वहीं, अब भूमि के पास कई फिल्में कतार में हैं। एक्ट्रेस को जल्द ही फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' में देखा जाने वाला है। इसके बाद वह 'भीड़', 'भक्षक', 'द लेडी किलर', 'अफवाह' और 'थैंक यू फॉर कमिंग' में भी दिखाई देंगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।