Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Bhool Bhulaiyaa 2 actor Kartik Aaryan share pic with drishyam 2 star ajay devgn from IFFI with catchy caption
{"_id":"637b62a1d25cfd4fe2614e4e","slug":"bhool-bhulaiyaa-2-actor-kartik-aaryan-share-pic-with-drishyam-2-star-ajay-devgn-from-iffi-with-catchy-caption","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kartik Aaryan: अजय की 'दृश्यम 2' का कार्तिक ने किया मजेदार अंदाज में प्रमोशन, भूल भुलैया 2 से जोड़ा कनेक्शन","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Kartik Aaryan: अजय की 'दृश्यम 2' का कार्तिक ने किया मजेदार अंदाज में प्रमोशन, भूल भुलैया 2 से जोड़ा कनेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पलक शुक्ला
Updated Mon, 21 Nov 2022 05:38 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
कार्तिक ने बीते दिन गोवा में हुए भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हिस्सा लिया, जिसमें उनकी मुलाकात सुपरस्टार अजय देवगन से हुई। अभिनेता ने इस मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है, जो तेजी से वायरल हो रही है।
बॉलीवुड में अपनी मेहनत से नाम कमाने वाले अभिनेता कार्तिक आर्यन अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं। अपनी फिल्मों से लेकर पर्सनल लाइफ तक सुर्खियां बटोरने वाले कार्तिक इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'फ्रेडी' को लेकर चर्चाओं में हैं। इसी बीच अभिनेता ने बीते दिन गोवा में हुए भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हिस्सा लिया, जिसमें उनकी मुलाकात सुपरस्टार अजय देवगन से हुई। इस मुलाकात को खास बताते हुए कार्तिक आर्यन ने अजय देवगन के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है, जो तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर से ज्यादा अभिनेता द्वारा लिखा गया कैप्शन लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है।
दरअसल, कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर बीते दिन गोवा में हुए आईएफएफआई के रेड कारपेट से अजय देवगन और अपनी एक तस्वीर साझा की है। तस्वीर को शेयर करते हुए कार्तिक ने अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 2' और अजय की फिल्म 'दृश्यम' से जुड़ा एक दिलचस्प कैप्शन दिया। कार्तिक ने लिखा, 'विजय सलगांवकर और रूह बाबा ने 2 अक्टूबर को गोवा में एक साथ पाव भाजी खाई और 3 अक्टूबर को सत्संग करके मुंबई लौट आए। पाव भाजी बहुत अच्छी थी।' दोनों अभिनेता इस तस्वीर में कोट-पैंट पहने दिखाई दे रहे हैं। Hema Malini: हेमा मालिनी को प्राइड ऑफ नेशन अवॉर्ड, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों सम्मानित
कार्तिक आर्यन का कैप्शन 'दृश्यम' में अजय के किरदार विजय सलगांवकर से ताल्लुक रखता था। कार्तिक ने फिल्म के एक प्रसिद्ध सीक्वेंस का जिक्र किया है, जिसमें अजय और उनका परिवार 2 और 3 अक्टूबर को पुलिस को उनके अपने बारे में गलत जानकारी देता है। साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म के बाद इस सीक्वेंस के बहुत सारे मीम्स भी बने थे और अब एक बार फिर इसका इस्तेमाल कार्तिक आर्यन ने किया है। इसके साथ ही इस कैप्शन में कार्तिक ने 'भूल भुलैया 2' में अपने कैरेक्टर रूह बाबा का भी जिक्र किया है। आपको बता दें, अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना अभिनीत 'दृश्यम 2' पिछले हफ्ते ही रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है। यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई 'दृश्यम' का सीक्वल है। Amitabh Bachchan: तोड़ी बिग बी के घर की सिक्योरिटी, घर में घुसा और फिर...छूने लगा अमिताभ के पैर... देखें फोटोज
गौरतलब है, अजय देवगन और कार्तिक आर्यन भारत के 53वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन में भाग लेने के लिए गोवा पहुंचे थे। यह बहुत धूमधाम से शुरू हुआ। आईएफएफआई कोविड -19 के कारण पिछले दो साल नहीं हुआ था। इस फेस्टिवल में कई सेलेब्स ने पार्ट लिया, जिनमें सारा अली खान, वरुण धवन, परेश रावल और मृणाल ठाकुर जैसे सितारे शामिल हैं। Neena Gupta: नीना गुप्ता का प्यार को लेकर दो टूक बयान, बोलीं- आदमी और औरत के बीच कभी प्यार नहीं होता है
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।