{"_id":"641db966c7cc958f9608a914","slug":"bheed-box-office-colllection-day-one-anubhav-sinha-rajkumar-rao-dia-mirza-low-earnings-2023-03-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bheed Box Office Collection: 'अनुभव' के बावजूद नाकाम रही 'भीड़', पहले ही दिन लाखों में सिमटी कमाई","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Bheed Box Office Collection: 'अनुभव' के बावजूद नाकाम रही 'भीड़', पहले ही दिन लाखों में सिमटी कमाई
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पलक शुक्ला
Updated Fri, 24 Mar 2023 08:49 PM IST
साल 2020 से शुरू हुए कोरोना वायरस के हाहाकार से बहुत से लोगों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। कोविड-19 के दौरान लगे लॉकडाउन और वायरस से जूझ रहे लोगों के इसी दर्द को अनुभव सिन्हा निर्देशित यह फिल्म पर्दे पर लाती है।
शुक्रवार के दिन सिनेमाघरों में दो नई फिल्में रिलीज हुई हैं। जहां एक तरफ हॉलीवुड की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जॉन विक' का चैप्टर 4 रिलीज हुआ है, वहीं दूसरी निर्देशक अनुभव सिन्हा की बॉलीवुड फिल्म 'भीड़' ने दस्तक दी है। अनुभव सिन्हा ने इस फिल्म में निर्देशन की दुनिया में समय के साथ हुए अपने 'अनुभव' का प्रदर्शन किया है। राजकुमार कुमार राव, भूमि पेडनेकर, संजय मिश्रा, दिया मिर्जा स्टारर 'भीड़' को सोशल मीडिया पर दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इस बीच अब फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। चलिए जानते हैं..
भीड़
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
साल 2020 से शुरू हुए कोरोना वायरस के हाहाकार से बहुत से लोगों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। कोविड-19 के दौरान लगे लॉकडाउन और वायरस से जूझ रहे लोगों के इसी दर्द को अनुभव सिन्हा निर्देशित यह फिल्म पर्दे पर लाती है। रूह कंपा देने वाली इस फिल्म की कहानी पर लोगों ने सोशल मीडिया पर तो खूब प्यार बरसाया, लेकिन टिकट खिड़की पर 'भीड़' का जलवा फीका रहा। सामने आए कलेक्शन के आंकड़े फिल्म के लिए अच्छा संकेत नहीं दे रहे हैं। राजकुमार राव समेत कई बड़े कलाकारों का नाम भी लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रहा है।
भीड़
- फोटो : सोशल मीडिया
साल 2020 में लगे लॉकडाउन की घोषणा के बाद अपने घर-गांव लौटने को मजबूर हुए लोग, कोरोना से मरते हुए लोग, फ्रंटलाइन वर्कर्स की कहानी को दर्शाती है। लेकिन फिल्म के पहले दिन के आंकड़े देखकर लग रहा है कि कोई भी उन दर्दभरे दिनों को दोबारा याद करने के इच्छुक नहीं है। इस फिल्म ने बेहद खराब प्रदर्शन करते हुए पहले ही दिन लाखों में कमाई की है। 'भीड़' ने आज टिकट खिड़की पर महज 20 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। Filmy Wrap: जान्हवी- Jr NTR का उड़ा मजाक और 14 साल बाद आएगा थ्री इडियट्स का सीक्वल! पढ़ें मनोरंजन जगत की खबरें
भीड़
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
'भीड़' की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, आशुतोष राणा, पंकज कपूर, दीया मिर्जा, कृतिका कामरा और कई कलाकार शामिल हैं। 'भीड़' को ब्लैक एंड व्हाइट में रिलीज किया गया है। बता दें, यह फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई थी, जिसके चलते इसके एक सीन से पीएम मोदी की आवाज को भी हटा दिया गया था। Bholaa: अजय देवगन की फिल्म का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज, 'दिला है भोला' पर फैंस ने ऐसे दिया रिएक्शन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।