{"_id":"641daa915a9209fa4007929d","slug":"filmy-wrap-swara-bhasker-rahul-gandhi-kartik-aaryan-deepika-ranveer-ranbir-kapoor-3-idiots-entertainment-news-2023-03-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Filmy Wrap: जान्हवी- Jr NTR का उड़ा मजाक और 14 साल बाद आएगा थ्री इडियट्स का सीक्वल! पढ़ें मनोरंजन जगत की खबरें","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Filmy Wrap: जान्हवी- Jr NTR का उड़ा मजाक और 14 साल बाद आएगा थ्री इडियट्स का सीक्वल! पढ़ें मनोरंजन जगत की खबरें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Fri, 24 Mar 2023 07:56 PM IST
1 of 11
जान्हवी कपूर, जूनियार एनटीआर, 3 इडियट्स
- फोटो : social media
मनोरंजन की चकाचौंध भरी दुनिया में हर दिन कुछ खास और दिलचस्प होता रहता है। फैंस भी अपने पसंदीदा सितारों से जुड़ी हर जानकारी पाने के लिए बेहद उत्सुक रहते हैं। ऐसे में फिल्मी रैप के जरिए हम आपको मनोरंजन जगत की दिनभर की 10 बड़ी खबरों से रूबरू कराते हैं। आइए जानते हैं कि आज दिन भर में ग्लैमर वर्ल्ड में क्या कुछ नया हुआ...
2 of 11
कार्तिक आर्यन
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
कार्तिक आर्यन इन दिनों हिंदी सिनेमा का सबसे चर्चित सितारों में से एक हैं। पिछले साल आई उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 ने शानदार कलेक्शन किया था और सफलता हासिल की थी। इस फिल्म के बाद अभिनेता सुपरस्टार की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। हाल ही में कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा रिलीज हुई थी। इस फिल्म से भी दर्शकों को भूल भुलैया 2 जैसी उम्मीद थी, लेकिन यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। अब कार्तिक आर्यन ने अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है।
Kartik Aaryan: अगले मिशन की तैयारी में हैं कार्तिक आर्यन, सोशल मीडिया पर दिखाई नए प्रोजेक्ट की झलक
विज्ञापन
3 of 11
अदनान सामी
- फोटो : सोशल मीडिया
अदनान सामी बॉलीवुड के जाने माने सिंगर हैं। उन्होंने बॉलीवुड में तमाम बेहतरीन गाने गाए हैं और अपनी आवाज के चलते लोगों को दीवाना बनाया है। सभी जानते हैं कि सिंगर एक वक्त पर पाकिस्तान के नागरिक हुआ करते थे। पाकिस्तान की नागरिकता छोड़ने के बाद भारत की नागरिकता अपनाने पर उन्हें कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान के लोगों ने अदनान के भारतीय नागरिकता अपनाने पर कई सवाल खड़े किए थे। साथ ही उनपर कई इल्जाम भी लगाए थे।
Adnan Sami: पाकिस्तानी ट्रोल्स को अदनान सामी ने दिया मुहतोड़ जवाब, बोले-पैसों के लिए नहीं ली भारत की नागरिकता
4 of 11
रणबीर कपूर
- फोटो : Instagram
विज्ञापन
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की हाल ही में रिलीज फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ने सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन किया है। रणबीर पहली बार एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ नजर आए हैं। फिल्म का निर्देशन लव रंजन के किया है। रणबीर बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में सांवरिया मूवी से कदम रखा था। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस सोनम कपूर नजर आईं थी। साथ ही एक्टर ने अभी तक के फिल्मी करियर में बेहतरीन और हिट मूवी दी हैं। हालांकि एक्टर हॉलीवुड में काम करने से काफी ज्यादा डरते हैं।
Ranbir Kapoor: हॉलीवुड में काम करने से डरते हैं रणबीर कपूर, ठुकरा चुके हैं इस हिट फिल्म का ऑफर
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 11
पूजा भट्ट
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
भारत में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। बीते कई महीनों के बाद अब कोरोना के एक हजार से ज्यादा केस सामने आने लगे हैं। बीते कुछ दिनों पहले अभिनेत्री किरण खेर कोरोना पॉजिटिव हुई थी। एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी थी। अब इसी क्रम में इंडस्ट्री से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि बॉलीवुड कि मशहूर अभिनेत्री पूजा भट्ट कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से इस खबर की पुष्टि की। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लोगों से अपील की, जो भी उनके कॉन्टेक्ट में आए हैं वे अपना कोरोना टेस्ट कराएं।
Pooja Bhatt: किरण खेर के बाद अब कोरोना की चपेट में आईं एक्ट्रेस पूजा भट्ट, ट्वीट कर दी जानकारी
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।