{"_id":"6392041b0d636e418921014e","slug":"akshay-kumar-showed-his-home-first-time-from-inside-see-ram-setu-actor-instagram-post","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Akshay Kumar House: बेहद आलीशान है अक्षय कुमार का घर, एक्टर ने पहली बार दिखाया अंदर का नजारा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Akshay Kumar House: बेहद आलीशान है अक्षय कुमार का घर, एक्टर ने पहली बार दिखाया अंदर का नजारा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Fri, 09 Dec 2022 10:46 AM IST
अक्षय कुमार हाल ही में फिल्म 'राम सेतु' में दिखे थे। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। इसके अलावा उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो एक्टर जल्द ही अपनी पहली मराठी फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' में दिखेंगे।
बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार जल्द ही कपड़ों के बिजनेस में उतरने वाले हैं। अभिनेता इन दिनों अपने फैशन ब्रांड को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इसे बाजार में उतारने से पहले अक्षय ने एक वीडियो के जरिए अपने ब्रांड के बारे में बताते हुए एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में अक्षय कुमार ने पहली बार अपने घर का नजारा दिखाया है।
वीडियो के शुरुआत में खुद अक्षय को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह पहली बार किसी को घर के अंदर इंटरव्यू दे रहे हैं। वीडियो में अक्षय कहते हैं, 'यह मेरा पहला इंटरव्यू है जो मैं अपने घर पर दे रहा हूं। इससे पहले मैंने कभी कोई इंटरव्यू नहीं दिया।' इसके बाद के वीडियो में अक्षय अपने ब्रांड के बारे में भी खुलकर बताते नजर आते हैं। इस दौरान उनके अलीशान घर को अंदर से देखा जा सकता है। वीडियो में अक्षय के पीछे शानदार सोफे, आर्टपीस और बेहतरीन सजावट दिखती है। इसके बाद अक्षय अपने ड्रेसिंग रूम में जाते हैं जहां वह अपने वॉर्डरोब में मौजूद कपड़े भी दिखाते हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार हाल ही में फिल्म राम सेतु में दिखे थे। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। इसके अलावा उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो एक्टर जल्द ही अपनी पहली मराठी फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' में दिखेंगे। साथ ही, वह टाइगर श्रॉफ के साथ बड़े मियां छोटे मियां में भी नजर आने वाले हैं। An Action Hero Box Office: एन एक्शन हीरो की बॉक्स ऑफिस पर डूबी लुटिया, सातवें दिन का बिजनेस भी बेहद निराशाजनक
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।