{"_id":"6388c2c0c9963c4bde315df0","slug":"abhishek-bachchan-will-be-seen-in-tamil-film-karuppu-durai-hindi-remake","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, इस साउथ फिल्म के रीमेक में नजर आएंगे एक्टर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, इस साउथ फिल्म के रीमेक में नजर आएंगे एक्टर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Thu, 01 Dec 2022 08:36 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
तमिल भाषा में बनी केडी की शूटिंग तमिलनाडु के अंदरूनी हिस्सों में की गई थी, जबकि हिंदी संस्करण की शूटिंग इन दिनों भोपाल में चल रही है। कई रिपोर्ट्स में फिल्म का शेड्यूल 60 दिनों का बताया गया है।
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन जल्द ही तमिल फिल्म करुप्पु दुरई (केडी) के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। इसके निर्देशन की कमान मधुमिता सुंदररमन संभाल रही हैं जिन्होंने मूल फिल्म भी बनाई है। प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने एक न्यूज पोर्टल को बताया कि अभिषेक हिंदी वर्जन में केडी का किरदार निभाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्देशक ने हिंदी भाषी दर्शकों के हिसाब से फिल्म की पटकथा में कई बदलाव किए हैं।
तमिल भाषा में बनी केडी की शूटिंग तमिलनाडु के अंदरूनी हिस्सों में की गई थी, जबकि हिंदी संस्करण की शूटिंग इन दिनों भोपाल में चल रही है। कई रिपोर्ट्स में फिल्म का शेड्यूल 60 दिनों का बताया गया है। जानकारी के मुताबिक फिल्म को अगले साल की गर्मियों में रिलीज करने की तैयारी चल रही है। फिल्म की बात करें तो, यह आठ साल के बच्चे के साथ एक बुजुर्ग व्यक्ति के बंधन के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में केडी को पता चलता है कि उसका परिवार उसे मरवाना चाहता है। चीजें तब बदल जाती हैं जब वह घर से भाग जाता है और अपनी यात्रा में एक युवा लड़के से मिलता है। FIFA World Cup: पूर्व पत्नी किरण राव और बेटे आजाद के साथ फुटबॉल मैच का लुत्फ उठाते दिखे आमिर, वीडियो हुआ वायरल
मु रामास्वामी और नागर विशाल अभिनीत मूल फिल्म को प्रशंसकों और आलोचकों ने खूब पसंद किया था। साल 2019 में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी हिट रही थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन जल्द ही सैयामी खेर और अंगद बेदी के साथ 'घूमर' में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन आर बाल्की ने किया है। अभिषेक की पिछली फिल्म की बात करें तो वह दसवीं में नजर आए थे। फिल्म सीधा ओटीटी पर रिलीज की गई थी जिसे दर्शकों ने बहुत पसंंद किया था। Kajol: काजोल ने पहले 'सलाम वेंकी' करने से कर दिया था इंकार! अभिनेत्री ने बताई दिल दहला देने वाली वजह
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।