लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Salaam Venky: Kajol Reveals the heartbreaking reason behind saying no to Revathy directed film at first

Kajol: काजोल ने पहले 'सलाम वेंकी' करने से कर दिया था इंकार! अभिनेत्री ने बताई दिल दहला देने वाली वजह

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Thu, 01 Dec 2022 07:40 PM IST
सार

काजोल बहुत जल्द रेवती निर्देशित फिल्म 'सलाम वेंकी' से लंबे समय बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी करने वाली हैं। अभिनेत्री की वापसी से उनके फैंस काफी खुश हैं और उन्हें पर्दे पर एक बार फिर दमदार अभिनय करते देखाने के लिए काफी उत्सुक हैं।

सलाम वेंकी
सलाम वेंकी - फोटो : Social media

विस्तार

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल इन दिनों अपनी फिल्म 'सलाम वेंकी' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। वह बहुत जल्द रेवती निर्देशित इस फिल्म से लंबे समय बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी करने वाली हैं।अभिनेत्री की वापसी से उनके फैंस काफी खुश हैं और उन्हें पर्दे पर एक बार फिर दमदार अभिनय करते देखाने के लिए काफी उत्सुक हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं मां-बेटे की दिल को छू जाने वाली कहानी पर आधारित इस फिल्म के लिए काजोल ने पहले मना कर दी थी? नहीं न, इस बात का खुलासा खुद अभिनेत्री ने किया है।   

आखिरी बार शाहरुख खान के साथ रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' के साथ अभिनय की दुनिया में वापसी के बाद से काजोल अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर खाफी चूजी हो गई हैं। उन्होंने रेवती द्वारा निर्देशित अपनी इस  आगामी फिल्म 'सलाम वेंकी' को भी लगभग ठुकरा दिया था। हाल ही में एक साक्षात्कार में, काजोल ने बताया कि वह एक ऐसी फिल्म लेने से हिचकिचा रही थीं, जिसमें उनके ऑनस्क्रीन बच्चे की पीड़ा को दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब रेवती उनके पास एक मां और उसके बीमार बेटे के रिश्ते के बारे में एक फिल्म लेकर आई, तो उन्होंने जो पहला शब्द कहा था वह नहीं था।
TRP Week 47: रूपाली गांगुली की दमदार अदाकारी का जलवा कायम, टॉप पांच में इन सीरियल्स ने बनाई जगह

काजोल ने कहा, 'मैं फिल्म को तीन दिनों तक फिल्म को करने के लिए मना करती रही। मैं ऐसे थी, मैं यह फिल्म नहीं कर रही हूं। मैं ऐसी फिल्म नहीं करना चाहती जिसमें मेरे बच्चों के साथ कुछ हो। मैं इसे संभाल नहीं सकती। यह हर माता-पिता का सबसे बुरा सपना होता है।  यह उस तरह की स्थिति है, जिसकी कामना आप अपने दुश्मन के लिए भी नहीं करते हैं।' लेकिन जब अभिनेत्री से फिल्म निर्माता बनीं रेवती ने उन्हें बैठकर कहानी के बारे में सोचने के लिए कहा, तो काजोल ने अंततः दोबारा सोचा। काजोल बोलीं, 'फिर मैंने 10 मिनट बिताए, रेवती मैम की पूरी प्रशंसक होने के नाते और हां कहा।'
Urfi Javed: उर्फी जावेद के ड्रेसिंग सेंस पर फिदा हुईं कविता कौशिक, कही यह बात

आपको बता दें कि 'सलाम वेंकी' श्रीकांत मूर्ति की किताब 'द लास्ट हुर्राह' पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और यह फिल्म मां-बेटे की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म के जरिए दर्शकों को जिंदगी जीने का संदेश दिया गया है और बताया गया कि जिंदगी लंबी नहीं, बड़ी होनी चाहिए।' 'सलाम वेंकी' का निर्देशन रेवती ने किया है और इस फिल्म में काजोल के साथ विशाल जेठवा, राजीव खंडेलवाल और आहना कुमरा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। यह फिल्म 9 दिसंबर को सिनेमाघरों को रिलीज होने जा रही है।
Kudi Meri: लौट आया मुंबई का किंग भीकू म्हात्रे, अभिमन्यु और ध्वनि के साथ मनोज बाजपेयी ने किया इस गाने पर डांस
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;