Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Abhishek Bachchan Birthday when aishwarya rai thrown out actor from the room for this mistake
{"_id":"63df68ecd60015763c078d18","slug":"abhishek-bachchan-birthday-when-aishwarya-rai-thrown-out-actor-from-the-room-for-this-mistake-2023-02-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Abhishek Bachchan: जब अभिषेक की इस हरकत पर भड़क गई थीं ऐश्वर्या, दो दिन के लिए बेडरूम से निकाल दिया था बाहर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Abhishek Bachchan: जब अभिषेक की इस हरकत पर भड़क गई थीं ऐश्वर्या, दो दिन के लिए बेडरूम से निकाल दिया था बाहर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा चौधरी
Updated Sun, 05 Feb 2023 02:01 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद इस बात का खुलासा किया था कि ऐश्वर्या राय ने उन्हें दो दिन तक बेडरूम से बाहर निकाल दिया था। तो आइए आज अभिनेता के जन्मदिन पर जानते हैं इसके पीछे की वजह...
अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन
- फोटो : social media
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 5 फरवरी 1976 को मुंबई में जन्मे अभिषेक ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। अभिनेता कभी अपनी फिल्मों, तो कभी अपनी हाजिरजवाबी को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। वहीं, कई बार अभिषेक की पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ खटपट की खबरें भी सामने आई हैं, जिसकी सच्चाई एक्टर ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी।
इंटरव्यू के दौरान किया खुलासा
एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक बच्चन ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि ऐश्वर्या राय ने उन्हें दो दिन तक बेडरूम से बाहर निकाल दिया था। इस दौरान वह हॉल में सोते थे। दरअसल, अभिषेक बच्चन प्रो कबड्डी लीग में एक टीम के मालिक हैं। 2014 में जब अभिनेता की टीम विजेता बनी तो वह किसी कार्यक्रम में कर्नल जेपीआर से मिले। इस दौरान अभिनेता का ध्यान कर्नल की ट्राफियों पर पड़ा, जो अलमारी के सबसे निचले खाने में सजी हुई थीं।
Samantha Ruth Prabhu: सामंथा का नूरानी चेहरा देख खुशी से उछले फैंस, बोले- आपकी ऐसी पोस्ट के लिए तरस गए थे
दो दिन हॉल में सोए थे अभिनेता
अभिषेक बच्चन ने जब कर्नल से इसकी वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि वे अपनी कामयाबी को सिर पर नहीं चढ़ने देना चाहते। यह बात अभिषेक को बहुत पसंद आई और उन्होंने अपने रूम में सजे सभी अवॉर्ड्स को नीचे रख दिया। यह देखकर ऐश्वर्या काफी नाराज हो गईं और अभिषेक के समझाने के बाद भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ। ऐसे में ऐश्वर्या ने उन्हें कमरे से बाहर जाने के लिए कह दिया और अभिषेक को दो दिन तक हॉल में सोना पड़ा था। हालांकि बाद में दोनों के बीच सब ठीक हो गया।
Pervez Musharraf: जब इस अभिनेता ने लाहौर में पाक को दिखाया था आइना, चिढ़कर परवेज मुशर्रफ ने कर दिया था बैन
ऐसी है कपल की लव स्टोरी
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की दोस्ती की शुरुआत 'ढाई अक्षर प्रेम के' दौरान हुई थी। इसके बाद 'गुरु' के दौरान दोनों को प्यार हो गया। जब दोनों 'गुरु' के प्रीमियर के लिए टोरंटो पहुंचे तो अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज कर दिया। कुछ समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने ने 20 अप्रैल 2007 को शादी कर ली। दोनों की एक बेटी आराध्या हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।