Hindi News
›
Entertainment
›
Bigg Boss 16 Finale Priyanka Choudhary hits milestone on twitter trending list above Shiv Thakrey
{"_id":"63dff15b8b3cc653a4630b47","slug":"bigg-boss-16-finale-priyanka-choudhary-hits-milestone-on-twitter-trending-list-above-shiv-thakrey-2023-02-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bigg Boss 16: बिग बॉस के फिनाले से पहले प्रियंका ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, इस लिस्ट में मारी बाजी","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Bigg Boss 16: बिग बॉस के फिनाले से पहले प्रियंका ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, इस लिस्ट में मारी बाजी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Mon, 06 Feb 2023 02:08 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
सोशल मीडिया पर प्रियंका चौधरी के फैंस विनर प्रियंका को ट्रेंडिंग लिस्ट का हिस्सा बना रहे हैं। असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बाद यह सबसे ज्यादा चलने वाला ट्रेंड बन गया है।
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 16’ ग्रैंड फिनाले के बेहद करीब है। इस हफ्ते दर्शकों का इंतजार खत्म होगा, क्योंकि 12 फरवरी को इस शो का फाइनल एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा, जिसमें इस सीजन के विनर की घोषणा की जाएगी। शो में अब केवल प्रियंका चौधरी, शिव ठाकरे, शालीन भनोट, अर्चना गौतम, निमृत कौर अहलूवालिया और एमसी स्टैन ही बचे हैं। इनमें से किसी एक के नाम ही ट्रॉफी होगी। अब खबर आ रही है कि सोशल मीडिया पर यह बताया जा रहा है कि किस कंटेस्टेंट के शो को जीतने के ज्यादा चांस है।
प्रियंका चौधरी
- फोटो : social media
‘बिग बॉस 16’ के विनर को लेकर सोशल मीडिया पर भी फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जिताने के लिए धरती आसमान एक कर दे रहे हैं। फैंस की यह मेहनत भी बस एक और हफ्ते चलने वाली है। सोशल मीडिया पर शिव ठाकरे और प्रियंका चौधरी के नाम को लेकर कांटे की टक्कर चल रही है। वहीं, दूसरी तरफ फैंस ने ‘बिग बॉस’ के विनर को लेकर सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड शुरू कर दिया है।
सोशल मीडिया पर प्रियंका चौधरी के फैंस विनर प्रियंका को ट्रेंडिंग लिस्ट का हिस्सा बना रहे हैं। असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बाद यह ट्रेंड सबसे ज्यादा चलने वाला ट्रेंड बन गया है। इस ट्रेंड ने एक मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है। प्रियंका अपनी लोकप्रियता के जरिए ‘बिग बॉस’ के पिछले सीजन के लोकप्रिय कंटेस्टेंट्स को कड़ी मात देती नजर आ रही हैं।
आपको बता दें कि ट्विटर पर फैंस ने ‘बिग बॉस’ के विनर को लेकर प्रडिक्शन भी करना शुरू कर दिया है। फैंस के प्रडिक्शन के अनुसार प्रियंका चौधरी को विनर बताया गया है। शिव ठाकरे रनर अप होंगे और एमसी स्टैन सेकेंड रनर अप। बता दें कि शो में इस बार के वीकेंड का वार में सुम्बुल बेघर हो गईं। वह शो की मजबूत कंटेस्टेंट में से एक मानी जाती थीं, मगर फिनाले से पहले ही उनका सफर खत्म हो गया। सुम्बुल सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट थीं, जो तीन महीने से ज्यादा समय तक बिग बॉस के घर में टिक पाईं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।