Hindi News
›
Education
›
Ragging in GMCH Nagpur Six students suspended of Nagpur govt medical college for ragging
{"_id":"6387927da81a226f9b1af3f3","slug":"ragging-in-gmch-nagpur-six-students-suspended-of-nagpur-govt-medical-college-for-ragging","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ragging in GMCH Nagpur: अब नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में सामने आया रैगिंग का मामला, छह छात्र निलंबित","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
Ragging in GMCH Nagpur: अब नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में सामने आया रैगिंग का मामला, छह छात्र निलंबित
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Wed, 30 Nov 2022 11:03 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Ragging in GMCH Nagpur Six students suspended : सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच), नागपुर के छह एमबीबीएस इंटर्न को कथित रूप से एक जूनियर छात्र की रैगिंग करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
Ragging in GMCH Nagpur Six Students Suspended: सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच), नागपुर के छह एमबीबीएस इंटर्न को कथित रूप से एक जूनियर छात्र की रैगिंग करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। महाराष्ट्र के नागपुर स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। वहीं, पुलिस सूत्रों ने बताया कि कॉलेज की रैगिंग रोधी समिति की ओर से भी अजनी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन अभी तक मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई।
उधर, हाल ही में असम की डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी में हुई रैगिंग के मामले में रैगिंग लेने के दोषी छात्रों को निष्कासित कर दिया गया है साथ ही साथ उन पर अगले तीन वर्ष के लिए देश के किसी भी संस्थान में दाखिले हेतु अगले तीन वर्ष के लिए प्रतिबंध भी लगाया है।
इंटर्नशिप कर रहे थे निलंबित वरिष्ठ छात्र
कॉलेज अधिकारी ने बताया कि एमबीबीएस पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले एक जूनियर छात्र ने केंद्रीय रैगिंग रोधी समिति को कथित रैगिंग का एक वीडियो भेजा था जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। निलंबित किए गए सभी छात्र इंटर्नशिप कर रहे थे।
छह माह पूर्व हुई थी रैगिंग की घटना
कॉलेज अधिकारी ने कहा कि रैगिंग की घटना छह महीने पहले हुई थी। तब शिकायतकर्ता ने चुपके से घटना का वीडियो बना लिया था। उसकी शिकायत के साथ वीडियो मिलने के बाद, केंद्रीय समिति ने सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच), नागपुर प्रशासन को कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया। अधिकारी ने कहा कि कॉलेज के डीन डॉ. राज गजभिए ने तुरंत छात्रों की इंटरशिप निलंबित करने के आदेश जारी किए और उन्हें छात्रावास खाली करने के लिए भी कहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।